लाॅक डाउन में ‘बेजुबानों’ को बड़ी सरकारी राहत, जानिए… आखिर क्यों इन्हें मिल रही है ये सेवा!
पंकज दाऊद @ बीजापुर। लाॅक डाऊन में जहां सभी दफ्तरों पर घोषित तौर पर ताला लटक गया है, वहीं सरकार ने बेजुबान मवेशियों के लिए अस्पताल खुले रखने का फरमान जारी किया है।
जनता कर्फ्यू के बाद भूपेश सरकार ने लाॅक डाऊन के दौरान सभी पशु औषधालयों और चिकित्सालयों को खुला रखने का फरमान जारी किया है। इसे भी आपात सेवा मानकर ऐसा किया गया है। इस वजह से सभी पशु चिकित्सालय एवं औषधालय जिले में खुले हुए हैं।
ऐसा नहीं है कि वेटनरी डाॅक्टर खाली कुर्सी तोड़ रहे हैं। उनके हाॅस्पिटल में रोज केस आ रहे हैं। सुबह 7 से 11 व शाम 5 से 6 बजे तक इन अस्पतालों में बेजुबानों का इलाज चल रहा है।
इस बारे में स्थानीय पशु चिकित्सालय के प्रभारी डाॅ सुरेश साहू ने बताया कि इस सिलसिले में एक आदेश आया था। इस वजह से हाॅस्पिटल खोला जा रहा है। यहां रोज 6 से 7 केस आ जाते हैं। सीआरपीएफ के स्नीफर डाॅग लेकर जवान आते हैं। इनमें ज्यादातर त्वचा रोग और अपच की समस्या देखी जा रही है।
Read More:
#Coronavirus के जोखिम में होने लगा ‘गुप्तदान’… #Lockdown में फंसे 1000 दिहाड़ी मजदूर, मास्क व राशन मुहैया करा रही पालिका https://t.co/PVlyHq5RRJ
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 28, 2020
इसके अलावा गाय का भी इलाज किया जाता है। गाय को लाया तो नहीं जाया जा सकता, इस वजह से पशुपालक के घर और गांव जाना पड़ता है। इनमें खाना नहीं खाने, अपच एवं जख्म की समस्या होती है। वहां तक जाकर गाय को दवा देना होता है।
Read More:
मुठभेड़ में जख्मी जवानों की मदद के लिए दो पुलिस अफसरों ने दिया एक माह का वेतन https://t.co/NZKVhZJreU
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 27, 2020
डाॅ सुरेश साहू ने बताया कि बकरे-बकरियों में पेट फूल जाने की समस्या ज्यादा देखी जाती है। कुत्तों के काटने से घाव या दीगर जख्म भी इनमें होते हैं। लाॅक डाऊन में भी पशुपालकों को कोई परेशानी नहीं हो रही है। वेटनरी डाॅक्टर्स पोल्ट्री या लोगों के घरों में जाकर मुर्गियों का भी इलाज कर रहे हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।