रायपुर @ खबर बस्तर। IAS award छत्तीसगढ़ में राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) के 11 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में प्रमोशन मिल गया है।
तीन दिसंबर को दिल्ली में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमेटी (DPC) की बैठक के बाद केंद्र सरकार ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया।
कैसे मिलता है अफसरों का IAS में प्रमोशन?
स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (SAS) के अधिकारियों का IAS में प्रमोशन UPSC की गाइडलाइन्स के तहत होता है। इसमें अधिकारियों का परफॉर्मेंस, सेवा अवधि और किसी भी प्रकार के अनुशासनात्मक मामलों की जांच की जाती है।
इस बार DPC की बैठक में 11 अधिकारी इन कसौटियों पर खरे उतरे, जबकि 3 के केस पर UPSC ने ‘सीलबंद लिफाफे’ में फैसला सुरक्षित रखा।
IAS बनने वाले 11 अफसरों की सूची जारी
आदेश जारी होते ही 11 अधिकारी औपचारिक रूप से IAS बन गए हैं। ये अधिकारी लंबे समय से इस प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे।
IAS अवार्ड पाने वाले छत्तीसगढ़ के 11 अधिकारी:
- डॉ. संतोष कुमार देवांगन
- हिना अनिमेष नेताम
- अश्वनी देवांगन
- डॉ. रेणुका श्रीवास्तव
- आशुतोष पाण्डेय
- अजय कुमार अग्रवाल
- रीता यादव
- लोकेश कुमार
- प्रकाश कुमार सारवे
- गजेन्द्र सिंह ठाकुर
- तनुजा सलाम
तीन अधिकारियों का प्रमोशन अटका, तीन का नाम प्रोविजनल
हालांकि, UPSC ने तीन अधिकारियों के नामों को प्रोविजनल रखते हुए लिफाफे में सील कर दिया है। इन अधिकारियों के नाम हैं:
- सौम्या चौरसिया
- तीर्थराज अग्रवाल
- आरती वासनिक
इसके अलावा, प्रतीक्षा सूची में शामिल तीन अधिकारियों का प्रमोशन भी रुका हुआ है। इन अधिकारियों के नाम हैं:
- लीना कोसाम
- सौमिल चौबे
- पंच भाई
इन अधिकारियों के प्रमोशन को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है। यानी ना तो तीनों प्रोविजनल अफसरों को IAS अवार्ड मिला और ना ही प्रतीक्षा सूची के अधिकारियों को।
अब क्या होगा अटके हुए केसों का?
सूत्र बताते हैं कि प्रोविजनल केस वाले अधिकारियों के मामलों की जांच पूरी होने के बाद UPSC फिर से DPC बैठक बुला सकती है। अगर वे सभी क्लीयरेंस दे देते हैं, तो उनके प्रमोशन का रास्ता भी खुल सकता है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।