Toll Tax Rule: नया साल नई शुरुआत इसी कहावत पर अमल करते हुए देश के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने टोल टैक्स के क्षेत्र में एक नया नियम (Toll Tax Rule) लागू कर दिया है।
जी हां, इस नए नियम के अंतर्गत केंद्र सड़क परिवहन मंत्रालय ने करोड़ों लोगों को टैक्स से मुक्त कर दिया है मतलब नए साल पर अब सरकार ने करोड़ों लोगों का टोल टैक्स माफ कर दिया है।
लागू हुआ नया Toll Tax Rule
जैसा कि हम सब जानते हैं काफी लंबे समय से टोल टैक्स के नियमों में बदलाव को लेकर चर्चा छिड़ी हुई थी जिसे हाल ही में देश भर में लागू कर दिया गया है। इस नए नियम के अंतर्गत केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने यह ऐलान किया है कि अब 20 किलोमीटर की दूरी पर निजी वाहनों से toll की वसूली नहीं होगी।
मतलब वे सभी वाहन चालक जो toll से केवल 20 किलोमीटर तक आगे जाना चाहते हैं उन्हें टोल पर खड़े होकर टैक्स का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
इन्हें मिलेगा इस नए Toll Tax Rule का लाभ
● बता दें यह लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा जिन्होंने अपने वाहनों पर ग्लोबल नेशन सेटेलाइट सिस्टम GNSS को इंस्टॉल कर दिया है।
● हालांकि फिलहाल यह नियम केवल चुनींदा हाईवे पर लागू किया गया है और कहा जा रहा है कि जल्द ही इसे देशभर की सड़कों पर लागू कर दिया जाएगा।
● वहीं सभी गाड़ियों के लिए ग्लोबल नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम भी अनिवार्य कर दिया जाएगा ।
● इसके पश्चात वाहन चालक को टोल नाके पर खड़े होकर टैक्स का भुगतान करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
● यह नेविगेशन सिस्टम गाड़ी के द्वारा तय किए गए किलोमीटर के आधार पर यह सुनिश्चित कर लेगा की गाड़ी 20 किलोमीटर से आगे जाती है तो अपने आप टेक्स्ट टोल टैक्स का पैसा अकाउंट से कट जाए।
क्या है Toll Tax के नए नियम?
- टोल टैक्स के नए नियमों के अंतर्गत केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने यह ऐलान कर दिया है कि अब निजी वाहन चालकों को टोल टैक्स नहीं देना होगा।
- अब उन लोगों का टोल टैक्स माफ कर दिया जाएगा जिन्होंने अपनी गाड़ियों पर GNSS लगवाया है।
- इसके साथ ही वे सभी वाहन चालक जो टोल नाके से केवल 20 किलोमीटर तक की ही दूरी तय कर रहे हैं उन्हें टोल टैक्स में छूट दी जाएगी।
- हालांकि इस बारे में जल्द ही अतिरिक्त घोषणा जारी कर दी जाएगी जिसमें अन्य नियमों को भी शामिल कर दिया जाएगा।
GNSS क्या है ?
GNSS अर्थात ग्लोबल नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम एक नई तकनीक है जिसका उपयोग कर अब टैक्स की वसूली की जाएगी।
इस सिस्टम के अंतर्गत सभी वाहन चालकों को अपने वाहनों पर इस उपकरण को लगाना होगा ताकि जीपीएस और ऑन बोर्ड यूनिट की मदद से गाड़ियों द्वारा तय की गई दूरी मापी जा सके और गाड़ी ने जितनी दूरी तय की है उसके अनुसार ही टोल टैक्स वसूला जा सके।
GNSS Toll Tax Rule लाभ
● GNSS टोल टैक्स नियम के लागू होते ही अब वाहन चालकों को टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा।
● जिसकी वजह से समय की बर्बादी कम होगी।
● इस नए नियम के लागू होते ही टोल प्लाजा पर अब लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा ।
● वहीं इस नए सिस्टम के लागू होते ही वाहन चालकों के खाते से टोल का पैसा अपने आप कट जाएगा।
● साथ ही इस नए नियम के अंतर्गत 20 किलोमीटर तक का सफर टोल फ्री माना जाएगा।
● वहीं यह सिस्टम पूरी तरह से पारदर्शी होगा इसके सारे रिकॉर्ड ऑनलाइन मेंटेन किए जाएंगे।
कहां लागू किया गया है यह Toll Tax Rule
बता दे देश भर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में फिलहाल इस नियम को कर्नाटक के नेशनल हाईवे (बेंगलुरु मैसूर ) और हरियाणा के नेशनल हाईवे (पानीपत हिसार) पर लागू किया गया है। वही समय के साथ इस नियम को पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा।
नए नियम के लागू होते ही सभी हाईवे से टोल नाको को हटा दिया जाएगा और सेटेलाइट के माध्यम से टोल टैक्स का भुगतान वसूला जाएगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।