तेलंगाना गए बीजापुर के एक मजदूर की मौत, मेडिकल हिस्ट्री खंगाल रहा स्वास्थ्य विभाग… कलेक्टर ने किया हाॅस्पिटल का निरीक्षण
पंकज दाऊद @ बीजापुर। तेलंगाना के वेंकटापुरम में मजदूरी के लिए गए सोनू ताती (45) की दो दिन पहले मौत हो गई। उसका शव उसके गांव तारमपारा कड़ेनार लाया गया है। यहां स्वास्थ्य विभाग ने उसके परिजनों से उसकी मेडिकल हिस्ट्री मंगाई है।
सूत्रों के मुताबिक एक सप्ताह पहले कड़ेनार से कुछ मजदूर मिर्ची तोड़ने तेलंगाना के वेंकटापुरम गए थे। वहां सोनू ताती की तबीयत खराब हो गई। उसे हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई। रविवार को उसका शव गांव लाया गया।
Read More:
#बस्तर में फिर एक #जवान ने की #खुदकुशी, CRPF जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत https://t.co/8jVNghwJka
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 22, 2020
सोमवार को इसकी सूचना परिजनों ने सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी एवं सीएस डाॅ टीआर कुंवर को दी। परिजनों से दवा की पर्ची एवं अन्य कागजात मंगाए गए हैं। कलेक्टर केडी कुंजाम एवं एसडीएम हेमेन्द्र भूआर्य ने सोमवार को जिला हाॅस्पिटल का निरीक्षण किया और सीएमएचओ व सीएस से चर्चा की।
सीएमएचओ डाॅ पुजारी ने बताया कि महाराष्ट्र व तेलंगाना बाॅर्डर से आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और ये भी पता लगाया जा रहा है कि वे वस्तुतः कहां से आ रहे हैं। उनकी सफर की हिस्ट्री पर भी गौर किया जा रहा है। तारलागुड़ा, तिमेड़ एवं भैरमगढ़ में मेडिकल टीम तैयार है।
Read More:
छत्तीसगढ़: सरकार का बड़ा फैसला, 31 मार्च तक सभी सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, इमरजेंसी सेवाएं रहेंगी जारी https://t.co/EcExNHlBmH
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 21, 2020
मास्क का टोटा
लोगों को पहनने के लिए जिले में मास्क नहीं मिल रहे हैं। मेडिकल स्टोर व हाॅस्पिटल में इसका टोटा है। सीएमएचओ डाॅ पुजारी का कहना है कि संक्रमित व्यक्ति के पास जाने से इसका खतरा रहता है। मास्क की ज्यादा जरूरत नहीं है। हाथ साबुन से बार बार धोते रहना चाहिए और सफाई का ख्याल रखना चाहिए।
आंख के ऑपरेशन बंद
एहितयात के तौर पर जिला हाॅस्पिटल में आंख के ऑपरेशन पर पूर्ण पाबंदी फिलहाल लगा दी गई है। एकदम जरूरी हुआ, तो दीगर ऑपरेशन किए जा सकेंगे। कोरोना के खतरे को देखते ऐसा किया जा रहा है।
Read More:
सुकमा #एनकाउंटर की #EXCLUSIVE तस्वीरें… जवानों को एम्बुश में फंसाकर नक्सलियों ने पहाड़ी से चलाई गोलियां…जवानों को संभलने का मौका तक नहीं मिला! https://t.co/eeabJFIefG
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 22, 2020
एक भी सेंपल नहीं भेजे गए
सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी ने बताया कि जिले से कोरोना के संदिग्ध के एक भी सेंपल नहीं भेजे गए। किसी में भी कोरोना का लक्षण नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि जिले में सम्यक सावधानी बरती जा रही है। जागरूकता भी फैलाई जा रही है।
-
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।