IRCTC Tour Package : आईआरसीटीसी का पहला दिसंबर पैकेज जारी कर दिया गया है। ठंड का मौसम घूमने के लिए जाना जाता है। ठंड में लोगों को ट्रैवल करना काफी पसंद होता है। ऐसे में आईआरसीटीसी द्वारा दिसंबर महीने का पहला पैकेज लॉन्च किया गया है।
इस पैकेज में आप राजस्थान की यात्रा कर सकते हैं। 19 दिसंबर से शुरू होने वाले स्पेशल के लिए बुकिंग की शुरुआत 39500 रूपए तक से रखी गई है। इसमें राजस्थान के प्रमुख जगह पर आपको लेकर जाया जाएगा।
राजस्थान की यात्रा
ट्रेन से यात्रा करने के साथ ही आपको सुविधा दी जाएगी और आपको 3 स्टार होटल में ठहराया जाएगा। आपको खाने में ब्रेकफास्ट लंच और डिनर भी शामिल किया गया है। बता दे की 19 दिसंबर से शुरू होकर यात्रा 26 दिसंबर तक जारी रहेगी। 26 दिसंबर को यात्रा समाप्त हो जाएगी।
गुजरात के लिए लांच
आईआरसीटीसी का दूसरा पैकेज गुजरात के लिए लांच किया गया है। 21 दिसंबर से इस यात्रा की शुरुआत होगी। इस यात्रा के बुकिंग की कीमत 49200 रूपए रखी गई है। इसमें गुजरात के सभी प्रमुख जगह की यात्रा कराई जाएगी और फ्लाइट से होने वाली इस यात्रा में यात्रियों को ब्रेकफास्ट लंच और डिनर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
असम के कामाख्या के दर्शन
तीसरी यात्रा हर सोमवार को आईआरसीटीसी द्वारा कराई जाती है। असम के कामाख्या के दर्शन के लिए 16000 रूपए वाला पैकेज बुक किया गया है। नए साल या क्रिसमस पर आपका कामाख्या देवी के दर्शन कर सकते हैं। ट्रेन से होने वाली इस यात्रा में असम के कई प्रमुख जगहों के भी सैर करवाए जाएंगे।
कई पैकेज लॉन्च
इसके अलावा IRCTC द्वारा वैष्णो देवी के लिए भी कई पैकेज लॉन्च किए जाते हैं। साथ ही चंडीगढ़ शिमला, काशी और अयोध्या तक के लिए पैकेज लॉन्च किए जाते हैं। इसको आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
इस बुक भी कर सकते हैं। फिलहाल दिसंबर की यात्रा के लिए गुजरात, असम सहित राजस्थान की यात्रा की शुरुआत हो रही है। यात्रा के इच्छुक यात्री इन टूर के लिए आवेदन कर सकेंगे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।