कोरोना इफेक्ट: मांई दंतेश्वरी मंदिर के सिंह द्वार में लगा ताला, 31 मार्च तक देवी के दर्शन पर पाबंदी!
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर देशभर में मचे कोहराम के बीच बस्तर की आराध्य देवी मांई दन्तेश्वरी के दर्शन भी अब दुर्लभ हो गए हैं। दरअसल, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा मंदिर के सिंह द्वार में ताला जड़ दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के निर्देशानुसार दंतेवाड़ा के प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर समेत बारसूर के ऐतिहासिक मंदिरों व स्मारकों को 31 मार्च 2020 तक के लिए बंद कर दिया है।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है।
शक्तिपीठ के सिंह द्वार में तालाबंदी के साथ ही पुरातत्व विभाग ने सूचना भी चस्पा की है। जिसमें कोरोना वायरस से बचाव का हवाला देते हुए आगामी 31 मार्च तक स्मारक बंद रहने की बात कही गई है।
मंदिर में भक्तों की भीड़ हुई कम
इस सूचना के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर नारियल व फूल आदि की दुकानें भी बंद हैं। हालांकि, सिंह द्वार के बाजू से इक्का-दुक्का श्रद्धालु मंदिर परिसर में दाखिल हो रहे हैं लेकिन आम दिनों की तरह शक्तिपीठ में भक्तों की भीड़भाड़ नहीं है।
Read More:
दंतेवाड़ा से राहत की खबर: संदिग्ध मरीज में नही पाया गया कोरोना वायरस, जांच रिपोर्ट आई निगेटिव https://t.co/6LViH8RZko
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 7, 2020
बताया जा रहा है कि आगामी 25 मार्च से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि के दौरान भी शक्तिपीठ में यह पाबंदी लागू रहेगी। अगर आप भी नवरात्र के दौरान माता दंतेश्वरी के दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो कुछ दिनों के लिए इसे टाल दें। क्योंकि कोरोना के चलते शिक्तिपीठ में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
संक्रमण को रोकने लिया गया निर्णय
इस बारे में दंतेवाड़ा एसडीएम व टेंपल कमेटी के सचिव लिंगराज सिदार का कहना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जा रही है। टेंपल कमेटी की ओर से इसका प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।
Read More:
WhatsApp ग्रुप में #CoronaVirus की अफवाह फैलाना पड़ा भारी, कलेक्टर ने जनपद CEO को किया सस्पेंड https://t.co/BIvkWXa5ra
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 17, 2020
एसडीएम ने बताया कि वासंतिक नवरात्र के दौरान शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना तो विधिवत रूप से होगी लेकिन श्रद्धालुओं द्वारा देवी के दर्शन पर पाबंदी जारी रहेगी। आमजनों को सुरक्षित रखने के लिए एहतियाती तौर पर ऐसा किया जा रहा है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।