UGC NET December 2024 : यूजीसी नेट की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दरअसल 19 नवंबर से आवेदन की प्रक्रिया को शुरू किया गया है।
उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। UGC NET दिसंबर 2024 के लिए NTA के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण तारीख
उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर के लिए 10 दिसंबर तक आवेदन करने की पात्रता रखेंगे। 10 दिसंबर को रात 11:50 तक इसके लिए आवेदन किया जा सकेगा। महत्वपूर्ण तारीखों की बात करें तो 11 दिसंबर तक उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन में किसी भी तरह की त्रुटि होने पर 12 दिसंबर और 13 दिसंबर को आवेदन पत्र में सुधार किया जा सकता है।
परीक्षा का आयोजन 1 से 19 जनवरी 2025 तक
NTA द्वारा आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 1 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख जारी नहीं की गई है। परीक्षा के तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना जताई गई है जबकि शहर की सिटी स्लिप परीक्षा के 10 दिन पहले जारी की जा सकती है।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य और अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपये जबकि सामान्य ईडब्ल्यूएस और ओबीसी एनसीएल के लिए शुल्क 600 निर्धारित किया गया है। एससी एसटी ट्रांसजेंडर और दिव्यांग के लिए यूजीसी नेट के शुक्ल 325 रुपए रखे गए हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।