Railway Special Train : रेलवे द्वारा यात्रियों को बड़ी राहत दी गई है। रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। चार राज्यों से गुजरते हुए यह ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। तीसरी लाइन के काम के कारण कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है। वहीं कई ट्रेन कोहरे की वजह से देरी से चल रही है।
रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश से होते हुए दिल्ली और उत्तर प्रदेश के रास्ते चलाई जा रही है। नवंबर के महीने में कई ट्रेनों के रूट और शेड्यूल में बदलाव किए गए हैं। जिसकी जानकारी रेल यात्री रेल मदद नंबर 139 पर कॉल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय
- गाड़ी संख्या 05227 सहरसा अंबाला कैंट स्पेशल 18 से 21 नवंबर को सुबह 9:20 पर सहरसा से चलेगी। खगड़िया समस्तीपुर मुजफ्फरनगर नरकटियागंज गोरखपुर के रास्ते दोपहर 12:30 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी।
- वही वापसी के समय गाड़ी संख्या 05228 अंबाला कैंट सहरसा स्पेशल 19 और 22 नवंबर को दोपहर 3:30 बजे अंबाला कैंट से रवाना होकर शाम 6:10 अगले दिन सहरसा पहुंचेगी।
- अन्य स्पेशल ट्रेनों की बात करें तो गाड़ी संख्या 05577 सहरसा से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली ट्रेन की अवधि 18 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। ऐसे में यह गाड़ी 18 नवंबर तक चलाई जाएगी। वापसी में गाड़ी 05578 आनंद विहार से सहरसा के बीच 19 नवंबर को चलेगी।
- गाड़ी संख्या 03358 कोयंबतूर बरौनी स्पेशल ट्रेन वाया रांची 20 नवंबर को कोयंबटूर से रात 12:50 बजे खुलेगी और विजयवाड़ा संबलपुर राउरकेला हथिया होते हुए रांची गुरुवार शाम 6:00 बजे पहुंचेगी। गाडी बोकारो धनबाद और बरौनी के रास्ते इसका आगमन बरौनी सुबह 6:00 बजे होगा।
- वही गाड़ी संख्या 01146 आसनसोल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल 20 नवंबर और 27 नवंबर को चलने वाली है जबकि 01145 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-आसनसोल स्पेशल 18 नवंबर और 25 नवंबर को चलाई जाएगी।
कई गाड़ियां रद्द
इसके अलावा 25 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक कई गाड़ियों को रद्द किया गया है। जिनमें,
- गाड़ी संख्या 11751 (रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल)
- 11752 (चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल)
- 12535 (लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस)
- 12536 (रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस)
- 22867 (दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस)
- 22868 (निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस)
- 18203 (दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस)
- 18204 (कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस)
- 18213 (दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस)
- 18214 (अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस)
- 05755 (चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल)
- 05756 (अनुपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल) को रद्द किया गया है
कुछ ट्रेन रद्द
कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया गया है। जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है। उनमें
- 25 नवंबर तक गाड़ी संख्या 09321 और 26 नवंबर तक 09322 स्पेशल ट्रेन रहती रहेगी।
- 22 से 30 नवंबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है।
- 21 से 30 नवंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। वही 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है।
- 22 नवंबर से 30 नवंबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। रीवा से चलने वाली 18248 रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस को भी 1 दिसंबर तक के लिए रद्द किया गया है।
- 23 से 30 नवंबर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस को रद्द किया गया जबकि 1 दिसंबर तक अंबिकापुर से चलने वाली अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 11266 ट्रेन संख्या को भी रद्द किया गया है।
ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है की यात्रा पूरी करने से पहले रेलवे स्टेशन, रेल मदद नंबर 139 और ऑनलाइन माध्यम से इसकी जानकारी इंडियन रेल इंक्वारी से प्राप्त कर सकते हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।