Rohit Sharma Baby: टीम इंडिया इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल भारत में है। दरअसल, रोहित शर्मा के घर एक बार फिर से खुशियां आई है।
रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने एक बेटी को जन्म दिया है। जिसके कारण रोहित अभी भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं पहुंचे है। रोहित शर्मा और रितिका का यह दूसरा बच्चा है।
इससे पहले उनकी एक बेटी है। रोहित शर्मा को लेकर पहले खबर आ रही थी कि वह किसी कारण से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं है और पहला टेस्ट मैच मिस कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में लगभग 6 दिन पहले ही उनकी पत्नी ने बच्चों को जन्म दे दिया है। ऐसे में कयास लगाए जाने की रोहित शर्मा इस मुकाबले के लिए टीम के साथ से जुड़ सकते हैं। जल्द ही रोहित ऑस्ट्रेलिया के मैच में शामिल हो सकते हैं।
रोहित के पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव
टीम इंडिया के कप्तान होने के अलावा रोहित के पास ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है। एक ओपनर के रूप में रोहित टीम इंडिया के लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में इंडिया पहली बार ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सीरीज खेल रही है।
WTC Final के नजरिये से टीम इंडिया के लिए काफी अहम मानी जा रही है। ऐसे में टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। इससे पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा था, जब प्रैक्टिस सेशन के दौरान ही टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी चोटिल हो गए थे।
बैटिंग लाइनअप को इससे फायदा
इसके अलावा कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस सेशन के दौरान दबाव में भी दिख रहे थे। ऐसे में रोहित शर्मा यदि टीम के साथ जुड़ते हैं तो टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप को इससे खासा फायदा होगा।
इससे पहले रोहित शर्मा को एक बार फिर से पिता बनने पर क्रिकेट जगत के क्रिकेटर और उनके फैंस लाखों बधाइयां भेज रहे हैं।
- ये खबरें Trending में है…
VIDEO: पूर्व क्रिकेटर का बेटा जेंडर चेंज करा कर बना लड़की, वीडियो जारी कर मचाई सनसनी
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।