#बस में #आगजनी #करने के आरोपी #नक्सली पुलिस की #रेकी करते #पकड़ाए, #गीदम साप्ताहिक #बाजार से हुई #गिरफ्तारी
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा पुलिस ने दो नक्सलियों को गीदम साप्ताहिक बाजार से गिरफ्तार किया है। दोनों नक्सली पुलिस की रेकी करने आए हुए थे। इसी दौरान डीआरजी व डीएफ की ज्वाइंट टीम ने इन्हें धर दबोचा।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, जनमिलिशिया सदस्य बक्सू बेको पिता मंगडू और हेमला माटा पिता कोया माटा रविवार को ग्रामीण वेशभूषा में गीदम बाजार पुलिस की रेकी करने पहुंचे थे। डीआरजी व गीदम थाना पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
बस आगजनी में शामिल थे
एसपी कार्यालय द्वारा जारी प्रेसनोट के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए दोनों माओवादी साल 2018 में कसोली व छिंदनार के बीच मड़ियापारा में एक यात्री बस में आगजनी करने व लूटपाट की घटना में शामिल थे। गिरफ्तार माओवादियों के कब्जे से एक नग बंडा, एक नक्सली बैनर और 3 नक्सली पोस्टर बरामद किया गया है।
Read More:
जिस सांप को बचाया उसी ने ली ‘स्नैक कैचर’ प्रेम ठाकुर की जान…रेस्क्यू के दौरान सर्प ने डस लिया, अस्पताल में हुई मौत… वायरल हो रहा आखिरी VIDEO https://t.co/Xbmz0cs12h
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 1, 2020
पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों नक्सली पुलिस पार्टी रेकी करने, आसपास के ग्रामीणों को नक्सली बैठक में एकत्रित करने, नक्सलियों के लिए भोजन की व्यवस्था करने, नक्सली विचारधारा का प्रचार प्रसार करने का काम करते थे। पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।