CBSE School Registration Canceled : सीबीएसई द्वारा एक बार फिर से बड़ा कदम उठाया गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कई स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है।
सीनियर सेकेंडरी के स्कूलों को भी बड़ा झटका देते हुए उन्हें सेकेंडरी लेवल पर डाउनग्रेड किया गया है। सीबीएसई द्वारा यह कार्रवाई औचक निरीक्षण के बाद उठाया गया है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जिन स्कूलों पर निरीक्षण करते हुए उसकी मान्यता रद्द की गई है उसमें दिल्ली और राजस्थान के कई स्कूल शामिल है।
इनमें जिन 21 स्कूलों की मान्यता को वापस लिया गया है। उसमें 16 दिल्ली के स्कूल है जबकि पांच राजस्थान के कोचिंग हब कोटा और सीकर में शामिल है।
इन 21 स्कूलों की मान्यता रद्द
सीबीएसई द्वारा इन 21 स्कूलों की मान्यता को रद्द किया गया है। यह स्कूल सिर्फ कागजों पर संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों में बच्चों के एडमिशन के लिए बच्चों द्वारा लेकिन उनकी क्लास नहीं लगाई जाती है। इस स्कूलों में लाइब्रेरी साइंस और कंप्यूटर लैब जैसी सुविधा भी मौजूद नहीं है।
सीबीएसई द्वारा जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है, उसमें दिल्ली के नरेला स्थित खेमू देवी पब्लिक स्कूल के अलावा दी विवेकानंद स्कूल, संत ज्ञानेश्वर मॉडल स्कूल, सुलतानपुरी रोड स्थित पद मॉडल सेकेंडरी स्कूल की मान्यता को रद्द किया गया है।
दिल्ली के 16 स्कूल शामिल
उत्तर पश्चिम दिल्ली के खंजवाल स्थित सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल, राजीव नगर एक्सटेंशन स्थित राहुल पब्लिक स्कूल और पश्चिम दिल्ली के चंद्र विहार स्थित भारतीय विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल शामिल है।
इसके अलावा नागलोई में स्थित यूएसएम पब्लिक सेकेंडरी स्कूल, एसजीएन पब्लिक स्कूल और एमडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल भी शामिल है।
इसी तरह बबरोला स्थित RD इंटरनेशनल स्कूल, उत्तर पश्चिम दिल्ली के मदनपुर डबास स्थित हीरालाल पब्लिक स्कूल, मुंगेशपुर स्थित BR इंटरनेशनल स्कूल सहित रोहिणी सेक्टर 21 के हंसराज मॉडल स्कूल कोई भी मान्यता को रद्द किया गया है।
साथ ही KRD इंटरनेशनल स्कूल और MR भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मान्यता को भी समाप्त किया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।