Sarkari Naukri 2024 : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल केंद्रीय विश्वविद्यालय में कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। शिक्षक उम्मीदवार इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर सहित असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती की घोषणा की गई है।
इन विभागों में भर्ती
जो उम्मीदवार यूनिवर्सिटी में पढ़ाने में रुचि रखते हैं। वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।यह पद कृषि और विकास, गणित, स्टैटिसटिक्स और कंप्यूटर साइंस, फिजिक्स और केमिकल साइंस सहित अर्थ बायोलॉजिकल और एनवायरमेंटल साइंस, सोशल साइंस एंड पॉलिसी, ह्यूमैनिटी, साइंस, लॉ एंड गवर्नेंस, लैंग्वेज एंड लिटरेचर, मीडिया, कला और सौंदर्य शासन सहित स्कूल आफ एजुकेशन विभाग में निकाली गई है।
30 पदों पर भर्ती
इसके तहत कुल 30 पदों को भरा जाना है। उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हुए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। cusb.ac.in पर जाकर इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख से 23 नवंबर शाम 6:00 बजे तक निर्धारित की गई है।
आवश्यक निर्देश
बता दे कि वैसे उम्मीदवार, जिन्होंने 11 जुलाई 2023 के विज्ञापन के तहत इन पदों पर आवेदन किया था। उन्हें आवश्यक ओबीसी ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के साथ नए सिरे से आवेदन करना होगा लेकिन यदि पहले ही आवेदन शुल्क का भुगतान कर दिया गया हो तो उन्हें शुल्क का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी।
वेतनमान
वेतनमान की बात करें तो न्यूनतम योग्यता और वेतनमान सातवें वेतन आयोग के अनुसार निर्धारित की गई है।यूजीसी विनियम 2018 और संबंधित निकाय के लागू दिशा निर्देश के अनुसार उन्हें वेतनमान उपलब्ध कराए जाएंगे। ऐसे में प्रोफेसर को एक लाख 44 हजार 200 से 2 लाख 18 हजार 200 तक रुपए वेतन के रूप में दिए जाएंगे। एसोसिएट प्रोफेसर को 131400 से 217000 वेतन के रूप में मिलेंगे। असिस्टेंट प्रोफेसर को 52700 रुपए से 182400 वेतन का भुगतान किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
बता दे कि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित की गई है। अनारक्षित ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को ₹2000 का आवेदन शुल्क देना होगा जबकि एससी एसटी पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के शुल्क के भुगतान में उन्हें छूट दी गई है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।