Dearness Allowances Hike: राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों के हित में लगातार नए फैसले लिए जा रहे हैं। अभी हाल में ही उनके वेतन सहित मानदेय में बढ़ोतरी की गई थी। साथ ही उनकी सेवा शर्तों में भी बदलाव किया गया था।
इसी बीच अब राज्य सरकार द्वारा राज्य के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। महंगाई भत्ते को 4% से बढ़ा दिया गया है।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा 6.50 लाख से अधिक कर्मचारी और पेंशनर्स के परिजन को दिवाली का तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री ने उनके महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी है। इसके मुताबिक मुख्यमंत्री ने 1 नवंबर से कर्मचारियों और पेंशनर्स को 4% महंगाई भत्ता देने की मंजूरी दी है। इस तरह उनके महंगाई भत्ते 38% से बढ़कर 42% हो गए हैं।
हालांकि केंद्र सरकार द्वारा कर्मचारियों को 53% की दर से महंगाई भत्ता उपलब्ध कराया जा रहा है जबकि राज्य सरकार द्वारा अभी कर्मचारियों को केवल 42% महंगाई भत्ता ही उपलब्ध कराया जाएगा।
वेतन और पेंशन में बड़ी बढ़ोतरी
बढे हुए महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स को उनके मूल वेतन पर मिलेगा। ऐसे में कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन और पेंशन में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
पंजाब सरकार के इस फैसले से 6:30 लाख से अधिक कर्मचारी और पेंशनर सहित उनके परिजनों को बड़ा फायदा होगा। कर्मचारियों को राज्य प्रशासन में महत्वपूर्ण अंग मानते हुए मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया कि उनके हित में लगातार सरकार बड़े कदम उठा रही है।
मोदी सरकार का तोहफा
बता दे कि इससे पहले केंद्र सरकार द्वारा भी अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गई थी। दूसरी छमाही के लिए उनके महंगाई भत्ते को तीन फीसद से बढ़ाया गया था। जिसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाकर 53% हो गया है।
इन राज्यों में बढ़ा DA
इसके अलावा उत्तराखंड सरकार द्वारा भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाने का निर्णय लिया था।
उनके महंगाई भत्ते को चार प्रतिशत से बढ़ाया गया था। जिसके साथ ही यह बढ़कर 50% हो गया है। 1 जनवरी 2024 से इसे भुगतान किया जाएगा। उन्हें एरियर कभुगतन भी किया जायेगा।
इसी बीच पंजाब सरकार द्वारा विक्रमशीलयों को बड़ी राहत दी गई है। महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ ही नवंबर से लागू किया गया है। ऐसे में दिसंबर में नवंबर के वेतन के साथ ही बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान कर्मचारियों को किया जाएगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।