जिस #सांप को #बचाया उसी ने ली #स्नैक_कैचर प्रेम ठाकुर की #जान…#रेस्क्यू के दौरान #सर्प ने #डस लिया, अस्पताल में हुई #मौत… #वायरल हो #रहा आखिरी #VIDEO
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। लौहनगरी बचेली निवासी स्नैक कैचर प्रेम कुमार ठाकुर की सर्पदंश से मौत हो गई। वे नगर के एक घर में सांप निकलने पर रेस्क्यू करने गए थे। इसी दौरान जहरीले सर्प ने उन्हें डस लिया।
बता दें कि सैकड़ों सांपों को बचाने वाले एनएमडीसी कर्मचारी प्रेम ठाकुर आखिरकार सर्पदंश का शिकार बने और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस दुखद घटना से बैलाडीला क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
Read More:
ट्रांसपोर्ट यूनियन के उपाध्यक्ष की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, नक्सली वारदात की आशंका! https://t.co/RWIh0zgQCr
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) February 29, 2020
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की रात प्रेम ठाकुर को किसी ने फोन करके जानकारी दी कि उनके घर मे सांप निकला है। इस सूचना पर प्रेम अपने दो साथियों के साथ ड्यूटी से आकर बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के सीधे रेस्क्यू करने निकल गए।
यह भी पढ़ें : पेड़ पर लटकी मिली आरक्षक की लाश, 15 दिन से ड्यूटी से नदारद था जवान
बचेली के आरईएस कालोनी में प्रेम ठाकुर ने रहीम खान के यहां किराये के मकान में घुसे सांप को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान जहरीले सर्प ने आक्रामक होकर स्नैक कैचर प्रेम ठाकुर के पैरों में काटने की कोशिश की लेकिन सेफ्टी शूज के कारण वो बच गए।
Read More:
गणित के डर से छात्रा ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये दिल दहला देने वाली बात! https://t.co/WaFCkn0JY5
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) February 28, 2020
सांप को पूंछ से पकड़कर प्रेम ठाकुर उसे थैले में डालने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान सांप ने मुड़कर उनकी उंगलियों में डस लिया। इस घटना से मौके पर मौजूद लोग डर गए। हालांकि, जख्मी होने के बावजूद प्रेम ने सांप का रेस्क्यू किया। फिर फौरन उन्हें अपोलो अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल में प्रेम ने डाक्टरों को बताया कि मुझे जहरीले वाइपर प्रजाति के सांप ने डस लिया है। इस पर तुरंत अपोलो अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें एंटी वेनम का डोज दिया गया। इसी बीच उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई। प्रेम को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई।
वायरल हुआ आखिरी वीडियो
सर्पदंश की घटना में जान गंवा चुके स्नैक कैचर प्रेम ठाकुर का आखिरी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे बिना किसी सुरक्षा औजार के सांप का रेस्क्यू करते दिख रहे हैं।
Watch Video…
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।