Viral News, Mystery Place In India, Village not for Multi Storey Houses : कई जगह अपने साथ कई राज समेटे होते है। आज हम बात करेंगे एक ऐसी जगह की, जहां एक मंजिल से अधिक घर का चलन नहीं है। ऐसे में यदि आप अपने घर के एक मंजिल से अधिक बनाना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए बिल्कुल नहीं है।
दरअसल इन दोनों एक से अधिक मंजिल वाले घरों का प्रचलन बढ़ गया है। जिन लोगों के पास अच्छी खासी जमीन है, वह खुद भी पांच मंजिला मकान बना रहे हैं ताकि हर मंजिल पर बनाए गए फ्लैट को बेचा जा सके।
एक से अधिक मंजिल वाले घर न बनाने की परंपरा
ऐसे में आज हम बात करेंगे ऐसी गांव के, जहां लोगों के पास पैसा और जमीन तो है लेकिन 700 साल से इस गांव में एक से अधिक मंजिल वाले घर न बनाने की परंपरा को फॉलो किया जा रहा है। हालांकि इसके पीछे के कारण बेहद चौंकाने वाले हैं।
700 साल से किसी ने भी अपने मकान को दो मंजिला नहीं बनवाया
राज्य के चुरू जिले के सरदार शहर तहसील का उड़सर गांव अपनी हैरानी के लिए जाना जाता है। इस गांव में रहने वाले लगभग सभी लोगों के पास खुद की जमीन है लेकिन यहां 700 साल से किसी ने भी अपने मकान को दो मंजिला नहीं बनवाया है।
कई कहानी प्रचलित
दरअसल इस गांव में मकान के ऊपर मकान न बनाने की कई कहानी प्रचलित है। गांव के लोगों का मानना है कि यदि इस गांव में कोई भी परिवार एक से अधिक मंजिल का घर बनाता है तो उसके और उसके परिवार को काफी कष्ट झेलने पड़ते हैं। अब तक इस गांव में तीन परिवारों ने एक से अधिक मंजिल वाले घर बनाने की कोशिश की। तब से उनके साथ अनहोनी शुरू हो गई और एक-एक कर सब इस दुनिया को अलविदा कह चुके है।
यह है कहानियां
इस गांव के स्थानीय निवासियों का मानना है कि करीब 700 साल पहले भोमिया नामक एक व्यक्ति यहां रहने आता है। एक दिन उसे पता चलता है कि गांव में कुछ लोग आए हैं, जो गांव के नहीं है बल्कि चोर है। जिसके बाद अकेले उसे व्यक्ति ने सभी चोरों को भगाने की कोशिश की लेकिन चोरों की संख्या अधिक थी। जिसके कारण पूरी तरह से घायल हो चुके थे।
जान बचाने के लिए भोमिया अपनी ससुर के घर की दूसरी मंजिल पर छिप गया लेकिन चोर वहां पहुंच गए और उन्होंने उसका गला काट दिया। जब इस घटना के बारे में उसकी पत्नी को पता चला तो उसने गांव वाले को श्राप दिया है कि अगर कोई भी इस गांव में दूसरी मंजिल का कमरा बनवाएगा तो उसका सर्वनाश हो जाएगा। इसके बाद से इस गांव के लोग अपने घर में दूसरी मंजिल का कमरा बनाने से कतराते हैं।
हालांकि जब कथा प्रचलित होती है तो उसे तोड़ने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी होती है। ऐसा ही इस गांव में भी हुआ। इस गांव में जब इस कथा की बात चली तो कुछ लोगों ने इसे महज एक कल्पना माना और यहां पर रहने वाले एक शख्स ने आज से 40-45 साल पहले अपने बेटे के लिए दूसरी मंजिल का मकान तैयार किया। हालांकि वो हंसी-खुशी इस गांव में नहीं रह पाए। एक-एक कर सबका निधन हो गया। हैरानी वाली बात यह है कि इस शख्स के 9 बेटे थे, जिनमें से एक भी नहीं बच सका।
बता दे की राजस्थान के इस गांव में भोमिया के सिर की पूजा की जाती है उसका एक मंदिर भी बनाया गया है। जिसे गांव वाले काफी मानते हैं। लोगों की इस मंदिर पर काफी आस्था है और हर चतुर्थी को यहां पूजा पाठ किया जाता है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।