Delhi New CM: दिल्ली वालों का इंतजार अब समाप्त हो गया है। शराब घोटाले में जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा का ऐलान कर दिया था।
आज अरविंद केजरीवाल शाम 4:00 बजे अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप सकते हैं। इसके साथ ही राजनीतिक गलियां में हलचल बढ़ गई थी कि आखिर दिल्ली का सीएम कौन होगा।
आज 17 सितंबर को आखिरकार आम आदमी पार्टी ने अपना नेता चुन लिया और फैसला हुआ है कि आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी।
आतिशी वर्तमान सरकार में सबसे ज्यादा मंत्रालय संभाल रही
बता दे की आतिशी वर्तमान सरकार में सबसे ज्यादा मंत्रालय संभाल रही हैं। ऐसे में अनुभव के लिहाज से उनका पलड़ा भारी है। बता दे की आतिशी की कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है।
उनके परिवार के सदस्य राजनीति से दूर ही रह रहे हैं। उनका नाम आगे आना उनके लिए बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है। आतिशी के माता-पिता दोनों दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं।
आतिशी के नेटवर्थ
इससे पहले विधायक दल की बैठक का आयोजित की गई थी। जिसमें आतिशी के नाम पर मोहर लगी है। इसके साथ आतिशी के नेटवर्थ की बात करें तो एक करोड रुपए से ज्यादा की मालकिन है।
साल 2020 में दाखिल किए गए चुनावी हलफनामे के तहत आतिशी पर किसी भी तरह की कोई देनदारी नहीं है।
इसके साथ 2018-19 में उनकी इनकम 5 लाख 20 हजार 507 रुपए दिखाई गई थी जबकि उनके पति की इनकम 371253 थी।
आतिशी के नाम पर 29 लाख रुपए से ज्यादा की एफडी भी है। इसके साथ ही उनके आइसीआइसीआइ बैंक अकाउंट में उसे समय 1 लाख से ज्यादा की रकम जमा थी।
इस बैंक में भी उनके नाम पर 18 लाख रुपए की एफडी है जबकि बैंक ऑफ़ बड़ौदा में उनके अकाउंट में 2000 रूपए है।
मुख्यमंत्री आतिशी के नाम पर अपना कोई घर नहीं
हालांकि दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी के नाम पर अपना कोई घर नहीं है। ना ही किसी तरह की कार और कोई वाहन होने की जानकारी हलफनामे में दी गई थी। उनके पास गैर कृषि योगी भूमि या कृषि योगी भूमि भी नहीं है।
दिल्ली की होने वाली मुख्यमंत्री ने दिल्ली के स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित सेंट स्टीफन कॉलेज से की है।
मास्टर की डिग्री ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से लेने के साथ ही आतिशी के माता-पिता डीयू में प्रोफेसर हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।