Salary Increase: राज्य सरकार द्वारा जनता के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं।
इसके साथ ही अब अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की गई है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल विश्वास के क्षेत्र में बेहतरीन के कार्य किए हैं।
वेतन में ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज
इसके साथ ही अब मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन और स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। जिसके तहत चिकित्सा कर्मचारी के वेतन में ऐतिहासिक वृद्धि दर्ज की गई है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया है।
वेतन को 46% तक से बढ़ाया गया
जारी किए गए आदेश के तहत 1 सितंबर 2024 से पूरे राज्य के शासकीय मेडिकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक, सह प्राध्यापक और प्राध्यापक सहित सीनियर रेजिडेंस और प्रदर्शक के वेतन में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। उनके वेतन को 46% तक से बढ़ाया गया है।
इतना बढ़ेगा वेतन
दरअसल छत्तीसगढ़ के चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत गैर अनुसूचित क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज में पदस्थ प्राध्यापक के वेतन 155000 से बढ़कर 190000 किए गए हैं जबकि सह प्राध्यापक के वेतन 135000 से बढ़कर 155000 किया गया है।
वहीं सहायक प्राध्यापकों के वेतन 90 हजार से 1 लाख रूपए किए गए हैं। वहीं सीनियर रेजिडेंस के वेतन 65000 से बढ़कर 75000 किए गए हैं। उनके वेतन में लगभग 45% की वृद्धि की गई है।
वेतन में लगभग 45% की वृद्धि
वहीं जारी आदेश के तहत अनुसूचित क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज में पदस्थ प्राध्यापक के वेतन 190000 रुपए से बढ़कर 225000 किए गए हैं।
सह प्राध्यापक के वेतन 155000 से बढ़कर 195000 किया गया है। सहायक प्राध्यापक को वेतन के रूप में 1 लाख रूपए से अधिक उपलब्ध कराए जाएंगे। सीनियर रेजिडेंस के वेतन 65 हजार रुपए से बढ़कर 95 हजार रुपए कर दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा जारी किए गए आदेश के तहत शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के संविदा चिकित्सकों के लिए भी पुनरीक्षित संविदा वेतनमान के अनुसार उनके वेतन को 46% से बढ़ाया गया है। गैर अनुसूचित क्षेत्र में लगभग वेतन में 23% की वृद्धि की गई है।
इसके साथ ही प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का कहना है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।
वेतन वृद्धि का यह आदेश स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इसके साथ ही उनके वेतन में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।