Swine Flu: राज्य में स्वाइन फ्लू की स्थिति गंभीर होते जा रही है। प्रतिदिन 10 से 12 कैसे देखने को मिल रहे हैं।
इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। इसके साथ ही मामले के संकेत मिलने पर अस्पतालों में जांच और इलाज की पूरी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं।
बता दे की स्वास्थ्य संबंधित सभी सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध करा दी गई है। विभाग ने सतर्कता के लिए लोगों से अपील की है।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को भीड़ भाड़ वाले स्थान पर नहीं जाने, मास्क लगाने और बीमारी के लक्षण होने पर तत्काल अस्पताल पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
बता दे की बीमारी से अब तक 18 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 300 से अधिक मरीज मिल चुके हैं। स्वाइन फ्लू के बढ़ते इस खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।
सबसे अधिक केस बिलासपुर में
बता दे की सबसे अधिक केस बिलासपुर में देखने को मिले। यहां आठ लोगों की मौत हुई है जबकि 108 मैरिज अब तक मिल चुके हैं।
रायपुर में 85 मरीज की पुष्टि हुई है। इसके अलावा राजनांदगांव, दुर्ग, बीजापुर, धमतरी और महासमुद्र में भी स्वाइन फ्लू के मरीज देखे जा रहे हैं।
मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया
इसके लिए राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 13 मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं इससे पहले स्वाइन फ्लू का पहला केस जुलाई के पहले सप्ताह में सामने आया था।
स्वास्थ्य विभाग ने एक नंबर भी जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर 104 पर 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है।
स्वाइन फ्लू एक संक्रामक रोग
बता दे कि स्वाइन फ्लू एक संक्रामक रोग है, जो वायरस से फैलता है। इन्फ्लूएंजा से पीड़ित किसी भी व्यक्ति के खांसी छींक से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से इसकी संख्या में बढ़ोतरी होती है।
ऐसे में मरीजों को भर्ती कर आइसोलेशन वार्ड में रखा जाता है। ताकि मरीज किसी और इंसान से संपर्क में ना आ सके।
स्वाइन फ्लू के लक्षण की बात करें तो इसमें सामान्य फ्लू के लक्षण देखने को मिलते हैं। जिसमें बुखार, खांसी, गले में खराश, शरीर में दर्द, ठंड लगे और थकान जैसे चीज शामिल है। इसके अलावा दस्त और उल्टी की भी शिकायत देखी जाती है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।