Mustard Oil Price: गरीब परिवारों को एक बार फिर से बड़ा झटका लग सकता है। त्योहार से पहले रसोई का बजट बिगड़ने वाला है। 15 दिनों में लगातार सरसों के तेल की कीमत में इजाफा देखा जा रहा है।
15 दिन के भीतर तेल की कीमत 12 रुपए प्रति लीटर का इजाफा रिकॉर्ड किया गया है। ऐसे में दुर्गा पूजा दीपावली और छठ पूजा अधिक रहने वाली है।
इससे त्यौहार में लोगों का बजट भी कर सकता है। सरसों तेल में लगातार हो रही बढ़ोतरी का असर आम जनता की पैकेट पर पड़ेगा। थोक विक्रेताओं के अनुसार इस बारे में मौसम का साथ नहीं मिलने की वजह से सरसों की फसल कम जरूरी है।
जिसके कारण हरियाणा राजस्थान सहित बिहार यूपी में इसकी पैदावार कम हुई है। तेल की मांग जैसे-जैसे बढ़ रही है। उसी अनुपात में कीमत में भी बढ़ोतरी होती जा रही है।
जून से इसमें बढ़ोतरी देखी जा रही
मामले में दुकानदारों का कहना है कि अप्रैल में फसल तैयार होने का सीजन रहता है। ऐसे में सरसों तेल की कीमत 115 से लेकर 122 रुपए प्रति लीटर थी। मई तक इसकी कीमत स्थिति इसके बाद जून से इसमें बढ़ोतरी देखी जा रही है।
जून के बाद से अगस्त तक तेल की कीमत में 118 से 130 रुपए तक का इजाफा देखा गया है। जिसके बाद अगस्त के अंतिम सप्ताह से इसमें लगातार तेजी देखी जा रही है। त्यौहार के समय इसकी कीमत और रिपोर्ट नहीं किया जा रहे हैं।
महंगाई के कारण राज्य में सरसों तेल की आवक में कमी आई है। जिसके कारण लगातार कीमतों में इजाफा देखा जा रहा है।
प्याज सहित लहसुन के भाव में तेजी से इजाफा
इसके अलावा सब्जियों की कीमत में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। टमाटर प्याज सहित लहसुन के भाव में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है। लहसुन की कीमत भी आसमान छूने लगी है बिजली के 20 दिन के भीतर लहसुन की कीमत में 50 किलोग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
अगस्त में लहसुन के दाम 200 से 250 रुपए प्रति किलो थे, जो अभी बढ़कर ₹300 प्रति किलो पहुंच गए हैं। इसके साथ ही लहसुन की आवक कमजोर होने की वजह से आगे और भी दाम बढ़ाने के आसार जताए जा रहे हैं
प्याज की कीमत 45 से ₹50 किलो
इसके अलावा प्याज और टमाटर की कीमत में भी लगातार इजाफा देखा जा रहा है। आलू और प्याज दोनों की कीमत मैं बढ़ोतरी दर्ज की जारी है।
दरअसल होलसेल में जहां प्याज की कीमत 45 से ₹50 किलो है। वही खुले मार्केट में प्याज की कीमत 60 से 70 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है।
इस समय आंध्र और कर्नाटक में बारिश के कारण पर आज की फसल निकल नहीं पाई है। जिसका असर अब बाजार पर देखने को मिल रहा है। एचसीसीएफ और एनएएचडी के पास जो स्टॉक है इसको अगर बाजार में चला जाएगा तो कीमत नियंत्रित रह सकती है। हालांकि फिलहाल फैसला नहीं लिया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।