Employees Holiday, Employees Special Leave, Special Leave, Employees Benefit: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें विशेष अवकाश की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके लिए तैयारी कर ली गई है। बीएसएल में कार्य करने वाले कर्मचारियों को कर विशेष आकस्मिक अवकाश का लाभ दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
अब दिव्यांग कर्मचारी को भी अतिरिक्त अवकाश की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की तैयारी कर ली गई है। दरअसल दिव्यांग कर्मचारी को वर्ष में 10 दिन की छुट्टी का प्रावधान किया गया है।
इसके लिए कर्मचारियों को विकास विभाग के माध्यम से आवेदन करना होगा।
अतिरिक्त अवकाश की सुविधा उपलब्ध
इस मामले में मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन विभाग की स्वीकृति मिलने के बाद कर्मचारियों को छुट्टी उपलब्ध कराई जाएगी।
बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन की ओर से इसको लेकर सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है। इसमें बोकारो स्टील प्लांट में कार्य करने वाले 230 दिव्यांग कर्मचारी को सीधा लाभ मिलेगा।
लंबे समय से दिव्यांग कर्मचारी द्वारा विशेष छुट्टी की मांग
लंबे समय से दिव्यांग कर्मचारी द्वारा विशेष छुट्टी की मांग की जा रही थी।
बोकारो डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन की तरफ से बोकारो स्टील प्लांट में कार्य करने वाले दिव्यांग कर्मचारी को स्पेशल छुट्टी देने की मांग 2023 के अगस्त महीने से की जा रही थी।
यह भी पढ़ें:
प्रबंधन द्वारा इस पर सकारात्मक रुख रखते हुए सर्कुलर जारी कर दिया गया है।
सर्कुलर जारी
जिस पर यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार का कहना है की सेल कॉरपोरेट ऑफिस की तरफ से दिव्यांग कर्मचारी को बिना किसी भेदभाव के गाइडलाइन के आदेश के तहत विशेष सुविधा देने के लिए एक सर्कुलर जारी किया गया है। जिसका लाभ अब महिला और दिव्यांग कर्मचारी को होगा।
यह भी पढ़ें:
14 विशेष अवकाश की सुविधा
जिसके साथ ही उन्हें 14 विशेष छुट्टी का लाभ दिया जाएगा। कर्मचारियों को चार विशेष आकस्मिक अवकाश के अलावा दिव्यांग कर्मचारी को वर्ष में 10 दिन की अतिरिक्त छुट्टी दी जाएगी।
जिसके साथ ही उन्हें 14 विशेष अवकाश की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।