#PCC चीफ #मोहन_मरकाम ने #कार्यकर्ता को #झुककर पहनाई #चप्पल, #फिर लगाया #गले… जानिए #वायरल हो रही #तस्वीरों का पूरा #सच
कोंडागांव @ खबर बस्तर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में मोहन मरकाम जमीन पर बैठकर कांग्रेस के एक कार्यकर्ता के पैर में चप्पल पहनाते नजर आ रहे हैं।
यह तस्वीरें पीसीसी चीफ मरकाम की सहजता, सादगी और पार्टी के प्रति समर्पण को दिखाती है। दरसअल ये तस्वीरें खुद मोहन मरकाम ने अपने फेसबुक अकाउंट में पोस्ट की है।
Read More: स्वास्थ्य विभाग में 81 पदों पर हो रही भर्ती, जानिए कैसें करें आवेदन
उन्होंने फेसबुक में लिखा- ‘कांग्रेस पार्टी का सच्चा सिपाही (नव निर्वाचित जनपद सदस्य ) मेरे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घोड़ागाँव जो बीजेपी का गढ़ था उसे को ढहाकर निर्वाचित हुआ है, प्रण के अनुसार जब तक निर्वाचित नहीं होता, बिना चप्पल के कहीं भी जाता था, खुद तो जीता साथ साथ 25 वर्षों बाद सरपंच पद को भी कांग्रेस के पक्ष में जिताया… ऐसे जांबाज साथी बुधराम कश्यप जी को सलाम करता हूँ… आज मेरे कार्यालय में चप्पल पहना कर प्रण को तोड़ा…’
जानिए क्या है पूरा मामला…
बता दें कि कोंडागांव जिले के घोड़ागांव में रहने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता बुधराम कश्यप ने 20 बरस पहले साल 2000 में सरपंच का चुनाव हारने के बाद यह प्रण लिया था कि वे अब चुनाव जीतने के बाद ही चप्पल पहनेंगे। इसके बाद से वे लगातार नंगे पैर ही रहे।
ये खबर पढ़िए…
वोट के बदले नेताजी ने बांटा था मुर्गा, मुफ्त का माल समझकर ऐसे खाया कि बुजुर्ग के गले में फंस गई हड्डी!https://t.co/ZmKprsEoXg
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) February 1, 2020
आखिरकार 20 साल की कड़ी मेहनत के बाद बुधराम ने भाजपा का गढ़ माने जाने वाले घोड़ागांव से जनपद सदस्य चुनाव में जीत दर्ज की। इतना ही नहीं उनके प्रयासों से यहां 25 साल बाद कांग्रेस समर्थित सरपंच भी चुना गया।
बुधराम कश्यप के इस जज़्बे और समर्पण को सलाम करते हुए पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अपने दफ्तर में उन्हें खुद चप्पल पहनाया और बधाई देते गले लगा लिया।
ये खबर पढ़िए…
CAF कैम्प में खूनी खेल, आरक्षक ने साथी जवानों पर की फायरिंग, फिर खुद को मार ली गोली… एक की मौत, दो घायलhttps://t.co/37jzX8kqFf
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) February 2, 2020
Read More : Google पर भूलकर भी सर्च ना करें ये 10 चीजें, वरना पड़ सकते हैं मुश्किल में!
गौरतलब है कि 20 साल की कठिन तपस्या के बाद बुधराम कश्यप का जहां संकल्प पूरा हुआ, वहीं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने एक कार्यकर्ता का इस तरह सम्मान कर लोगों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई देते इसे अनुकरणीय कदम बता रहे हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।