#पंचायत चुनाव के #दूसरे_चरण का #मतदान कल, मतदान #केंद्रों के लिए मतदान #दल हुए #रवाना
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत जिले के कटेकल्याण ब्लॉक में शुक्रवार 31 जनवरी को मतदान होगा। इसके लिए मतदान दलों को रवाना कर दिया गया है।
कटेकल्याण के ग्राम पंचायत भवन स्थित स्ट्रांग रूम से गुरूवार को पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान मतदानकर्मी मतदान सामग्रियों का मिलान कर सेक्टर ऑफिसर के नेतृत्व में बसों के जरिये अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिये रवाना हुए।
Read More: स्वास्थ्य विभाग में 81 पदों पर हो रही भर्ती, जानिए कैसें करें आवेदन
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज बंजारे, प्रभारी तहसीलदार विजय कोठारी, कटेकल्याण जनपद पंचायत सीईओ गौतम गहीर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
बता दें कि दूसरे चरण में कटेकल्याण ब्लॉक के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य के दो, जनपद पंचायत सदस्य के 8, सरपंच के 17 और पंच के 35 पदों के लिए मतदान होगा। निर्वाचन के लिए कुल 60 मतदान दलों के 300 अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
यह खबर पढ़ें…
गंगरेल डैम से लापता बच्ची का शव 42 घंटे बाद हुआ बरामद… नाव पलटने से 2 बच्चों की हुई थी मौत, एक बच्ची थी लापता#CGNews #Chhattisgarh https://t.co/XEXCqwX5Qk
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) January 30, 2020
मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिये जिला पुलिस बल, डीआरजी तथा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के पर्याप्त जवानों की तैनाती की गयी है। वहीं सुचारू रूप से मतदान प्रक्रिया संपन्न कराये जाने हेतु सेक्टर आफिसर्स, सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।