Janjgir Accident, Janjgir Chapa, CG News, Janjgir Gas Leakage :छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में हुई घटना से आज पूरा जिला दहल गया है। इधर जांजगीर चांपा जिले में दर्दनाक घटना सामने यह जहां कुएं में गिरने और जहरीली गैस के रिसाव के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है।
यह घटना जांजगीर के किरकिरदा गांव में हुई है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर बिर्रा पुलिस मौके पर पहुंची है। जिसके बाद मृतकों को हॉस्पिटल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बता दे की जांजगीर चंपा के सीडीपीओ द्वारा इसकी जानकारी दी गई है
बिर्रा पुलिस मौके पर पहुंची
जांजगीर चंपा के एसडीपीओ सिद्धार्थ ने बताया कि क्रिकेट गांव में गैस लीक से पांच लोगों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही बिर्रा पुलिस मौके पर पहुंची है।
एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया
इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब एक व्यक्ति लकड़ी लेने के लिए कुएं में उतरा और अचानक गैस लीक होने लगी। ऐसे में उसे बचाने के लिए कुछ और लोग कुए में उतरे थे।
यह है कारण
जिसके कारण दम घुटने और सांस लेने में तकलीफ के कारण पांच लोगों की मौत हो गई है। कुआं काफी समय से बंद था। ऐसे में उसमें जहरीली गैस बन गई थी। जिसके रिसाव के कारण यह घटना हुई है।
मुआवजे का ऐलान
जांजगीर के ग्राम किरकिरदा में कुएं के हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही अब सीएम ने इस मामले में मुआवजे का ऐलान किया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।