Salary Hike: कर्मचारी श्रमिकों के लिए राहत भरी खबर है। फिर से उनके वेतन में वृद्धि की गई है। इसका लाभ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को मिलेगा।
विश्वविद्यालय पंतनगर में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी के वेतन बढ़ाई जाने के संबंध में कर्मचारी कई वर्षों से मांग कर रहे थे। वही मीडिया को जारी बयान में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा की समस्या का निराकरण कर दिया गया है।
गर्मी का कहर: ट्रैफिक जवान समेत 2 की मौत, तापमान 46 डिग्री के पार, हीट वेव का खतरा
हजारों दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों और कर्मचारियों को लाभ
हजारों दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों और कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन को लगभग 2600 दैनिक श्रमिकों कर्मचारियों पर 37 लाख रुपए प्रति महीने अतिरिक्त का खर्च उठाना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:
कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी
दरअसल जिन कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की गई है। उसमें श्रमिक, खेल, चौकीदार की श्रेणी को 381 रुपए से बढ़कर 476 रुपए किया गया जबकि वायरमैन, डाक वितरण की श्रेणी में वेतन को 392 रुपए से बढ़कर 490 रुपए किया गया है।
इतना बढ़ा वेतन
इतना ही नहीं लिपिकीय कार्य करने वालों के वेतन को 420 से बढ़कर 525 रुपए किया गया है। वहीं कनिष्ठ आश्रम सहायक, वरिष्ठ लेखाकार और अन्य श्रेणियां के लिए वेतन 455 रुपए से बढ़कर 570 रुपए किया गया है। प्रयोगशाला सहायक वाहन चालक के वेतन को 403 रुपए से बढ़कर 500 रुपए किया गया है।
पूर्व मंत्री और विधायक तिलक राज ने कृषि शिक्षा मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर वेतन बढ़ाने का अनुरोध किया था। जिसके बाद दैनिक श्रमिकों की तरफ से कृषि मंत्री सहित सरकार का आभार प्रकट किया गया है।
इसके साथ ही उनके वेतन में बड़ी वृद्धि देखी जाएगी। ऐसे में अब देहरादून के गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी मजदूरों कर्मचारियों के वेतन में बड़ा इजाफा देखा जाएगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।