June New Rule 2024, June Rule 2024, SBI Credit Card Rule, LPG New Rule Rate : 2024 का पांचवा महीना भी अब समाप्त होने वाला है। जून की पहली तारीख से ही देश के कई प्रक्रिया में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। जिसका असर जनता की जेब पर पड़ेगा।
दरअसल, जून के शुरुआत में ही एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम तक में बदलाव देखने को मिलेगा।
हम बात कर रहे हैं जून में होने वाले 5 बड़े बदलाव की, जो जल्दी लागू होने वाले हैं। जून की पहली तारीख से इसे लागू किया जा सकता है।
दरअसल विले मार्केटिंग कंपनी द्वारा हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बदलाव किया जाता है। आज 28 तारीख होने के साथ ही 1 जून को सुबह 6:00 बजे से LPG के संशोधित धाम जारी किए जाएंगे।
LPG की कीमत में बदलाव
बता दे की जहां 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखने को मिले हैं लेकिन अभी तक 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
ऐसे में चुनाव खत्म होने से पहले लोगों को इस बार घरेलू सिलेंडर की कीमत में बदलाव की उम्मीद मिलती नजर आ रही है। हालांकि 1 जून से संशोधित होने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के भाव में बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है।
एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम में भी महत्वपूर्ण बदलाव
महीने की शुरुआत के साथ ही एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम में भी महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। दरअसल 1 जून 2024 से एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम में भी बदलाव देखा जाएगा।
जून 2024 में कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सरकार से संबंधित ट्रांजैक्शन पर रिपोर्ट पॉइंट लागू नहीं किए जाएंगे। जिसमें स्टेट बैंक ऑफ़ ओरम, एसबीआई कार्ड अलर्ट, एसबीआई कार्ड अलर्ट एडवांटेज और एसबीआई कार्ड पल्स सहित सिंपली क्लिक एसबीआई कार्ड ,सिंपली क्लिक एडवांटेज, एसबीआई कार्ड और एसबीआई कार्ड प्राइम और अन्य कार्ड शामिल है।
ATF और CNG-PNG के दाम में भी महत्वपूर्ण बदलाव
इसके अलावा ऑयल मार्केटिंग कंपनी द्वारा हवाई अड्डा यानी एयर टरबाइन फ्यूल और सीएनजी पीएनजी के दाम में भी महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकता है।
जून की पहली तारीख से ही इनकी भी नहीं कीमत सामने आ सकती है। बता दे कि इससे पहले अप्रैल महीने में एयर टरबाइन फ्यूल की कीमत में कटौती की गई थी।
ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के भी नियम में बदलाव
जून की शुरुआत से ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के भी नियम में बदलाव किया जाएगा। प्राइवेट इंस्टिट्यूट में भी ड्राइविंग टेस्ट शुरू किया जा रहे हैं।
अभी लेटेस्ट सिर्फ आरटीओ की तरफ से जारी सरकारी केंद्र में होते थे। अब प्राइवेट इंस्टिट्यूट में भी लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले लोगों का ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। इसके बाद लाइसेंस जारी किए जाएंगे।
हालांकि यह टेस्ट प्रक्रिया केवल उन प्राइवेट इंस्टिट्यूट में होगी। जिन्हें आरटीओ की तरफ से मान्यता दी गई है।
ऐसे में 18 साल से कम उम्र के यदि गाड़ी चलाता हुआ पाया जाता है तो उसमें ₹25000 तक का जुर्माना लगने के साथ ही 25 साल तक लाइसेंस भी इशू नहीं किए जाने के सजा मिल सकती है।
आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन
जून से आधार कार्ड फ्री अपडेट की प्रक्रिया 14 तारीख से लागू होने वाली है। UIDAI ने आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 14 जून कर दिया है।
इसे कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है। अब इसके और बढ़ाये जाने की संभावना कम है। ऐसे में आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने के लिए आधार कार्ड होल्डर्स के पास कुछ ही समय बचा है।
ऐसे में आधार कार्ड केंद्र पर जाकर इस ₹50 प्रति अपडेट चार्ज देकर अपडेट करवाया जा सकता है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।