#जिला_पंचायत सदस्य के लिए #घमासान, #आखिरी दिन 5 #उम्मीदवारों ने की #नाम_वापसी… #प्रत्याशियों को #चुनाव_चिन्ह आबंटित, जानिए #कौन_कौन प्रत्याशी है #आमने_सामने !
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है। गुरूवार को नाम वापसी के आखिरी दिन जिला पंचायत सदस्य के 5 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया। वहीं चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित कर दिया गया है।
गुरूवार को त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत नाम वापसी के लिए अंतिम दिन था। नाम वापसी के लिए निर्धारित समय दोपहर 3 बजे के बाद कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर टोपेश्वर वर्मा व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर लिंगराज सिदार द्वारा जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आबंटित किया गया।
Read More: कलेक्टर ऑफिस दुर्ग में निकली वैकेंसी, इन 51 पदों पर हो रही भर्ती, जल्द करें आवेदन!
इस बार जिला पंचायत सदस्य के लिए सर्वाधिक घमासान होने की उम्मीद है। 10 सीटों वाली जिला पंचायत की आधी सीटों पर दिलचस्प मुकाबला होने के कयास लगाए जा रहे हैं। खासकर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक एक, दो, तीन, पांच और निर्वाचन क्षेत्र सात पर सबकी निगाहें लगी है।
दरअसल, इस चुनाव में मौजूदा जिला पंचायत अध्यक्ष कमला विनय नाग के अलावा कई जिपं सदस्यों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। वहीं क्षेत्रीय विधायक देवती कर्मा की दो पुत्रियां सुलोचना कर्मा और तुलिका भी चुनाव लड़ रही हैं। कहा जा रहा है कि इनमें से ही कोई एक जिला पंचायत अध्यक्ष का दावेदार हो सकता है।
बताते चलें कि सुलोचना कर्मा वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं, जबकि महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष तुलिका पहली बार चुनावी समर में उतर रही हैं। इनके अलावा मुन्ना मरकाम, नन्दलाल मुड़ामी, कुलदीप सिंह ठाकुर, बल्लू राम भवानी, सुभाष सुराना और जया कश्यप का राजनीतिक भविष्य भी इस चुनाव से तय होगा।
जिला पंचायत के 10 सीटों पर ये उम्मीदवार हैं आमने-सामने…
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-1
- बल्लू राम भवानी
- गंगा भास्कर
- मुन्ना मरकाम
- राकेश कुमार नाग
- रामूराम नेताम
- सुमीत ओयामी
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-2
- चन्द्रशेखर ठाकुर
- कमला ताती
- कुलदीप सिंह ठाकुर
- सुभाष सुराना
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3
- जया कश्यप
- कमला नाग
- कर्मा तुलिका
- सुखमति कुंजाम
- उर्मिला तामो
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-4
- बैसू राम मंडावी
- बोसा राम नेताम
- मनोज कुमार कोर्रामी
- राकेश कुमार मण्डावी
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-5
- चौनेश्वरी हपका
- कलमूम सत्यनारायण कर्मा
- सुलोचना कर्मा
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6
- गीता यादव
- किरण बाई बुरड़,
- संगीता नेताम
- सुकमती नागेश
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-7
- अनिता नाग,
- जीलो सुदरू कुंजाम
- मालती नन्दलाल मुड़ामी
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8
- पालो कुंजामी
- पायके मरकाम
- सोरी रूखमणी
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-9
- भीमसेन मण्डावी
- गोविंद मरकाम
- कुंजाम शंकर
- लक्ष्मी नाग
- पवन कोर्राम
निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10
- अनिशा मरकाम
- बिमला सोरी
इन लोगों ने की नाम वापसी
नाम वापसी के अंतिम दिन निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-3 से अवधेश सिंह गौतम, गंगूराम कश्यप और शैलेन्द्र ठाकुर, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-6 से संगीता नागेश और निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-8 से मंजूला कड़ती ने अपना नामांकन वापस लिया।
Read More : महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
बता दें कि जिले के जनपद पंचायतों तथा कलस्टर ग्राम पंचायतों में भी गुरूवार को जनपद पंचायत सदस्य सहित सरपंच एवं पंप पदों के लिए अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आंबटित किया गया। इसके बाद अब पंचायत चुनाव को लेकर तस्वीर साफ हो गई है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।