#बीजापुर नगर #पालिका में #कांग्रेस का #कब्जा… #बेनहूर रावतिया #अध्यक्ष और #सल्लूर #उपाध्यक्ष बने
पंकज दाऊद @ बीजापुर। नगर पालिका में कांग्रेस का कब्जा हो गया है। पुराने कांग्रेसी बेनहूर रावतिया निर्विरोध रूप से पालिका के अध्यक्ष चुन लिए गए वहीं कांग्रेस के झुग्गी झोपडी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम सल्लूर उपाध्यक्ष बने।
बता दें कि बेनहूर रावतिया अविभक्त मप्र में वे यूथ कांग्रेस के ब्लाॅक फिर परियोजना अध्यक्ष थे। बीजापुर पंचायत में वे पंच भी बने। वे दो बार जनपद सदस्य रह चुके हैं और इस बार वे पार्षद बने। वे छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं।
वहीं पुरूषोत्तम सल्लूर पालिका के सबसे बड़े वार्ड शांतिनगर से लगातार दो बार पार्षद चुने गए। वे कांग्रेस के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भी हैं। पार्टी के कार्यक्रमों में उनकी सक्रियता को देखते सल्लूर को आखिर उपाध्यक्ष बना दिया गया।
अभी पालिका में कांग्रेस के 12 और भाजपा के 3 पार्षद हैं। पार्षदों के शपथग्रहण के बाद ही कांग्रेस की ओर से बेनहूर रावतिया और सल्लूर ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
इधर, इन घटनाक्रमों के बीच बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक विक्रम शाह मण्डावी, जिले के प्रभारी एवं पार्टी पर्यवेक्षक सत्तार अली, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष लालू राठौर, आर नारायणम्मा, एआईसीसी मेंबर नीना रावतिया उद्दे, शंकर कुड़ियम, सुब्बाराव, कमलेश कारम, रत्ना सोढ़ी, शेख रजिया, अंजलि चैहान, बब्बू राठी एवं अन्य मौजूद थे।
राना और हेमला हटे
अध्यक्ष के लिए कांग्रेस के ही जितेन्द्र हेमला और भाजपा के नंदकिशोर राना ने उम्मीदवारी की थी लेकिन दोनों ने अंतिम समय में नाम वापस ले लिया और इस तरह बेनहूर के अध्यक्ष निर्विरोध बनने का रास्ता साफ हो गया। भाजपा की ओर से तीनों पार्षदों के अलावा पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष संजू लुंकड़ भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।