School Timings Change: भीषण गर्मी के मौसम में लू के थपेड़ों से लोग बेहाल हैं। आसमान से गर्मी आग बनकर बरस रही है। पारा 40-42 डिग्री के पार जा चुका है।
ऐसे में स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी को देखते हुए देश के कई राज्यों में गर्मी की छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। वहीं कई जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।
इसी कड़ी में भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम ने स्कूल टाइमिंग में बदलाव का आदेश जारी किया है। अब नए समय पर स्कूल खुलेंगे। इसे लेकर सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं।
इन दिनों तापमान 40 डिग्री से भी ऊपर जा चुका है। स्कूली छात्रों को इस तपिश में स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है।
इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी ने नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों के लिए समय बदलने का आदेश जारी किया है। अब सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ही स्कूल लगेंगे।
यह भी पढ़ें:
इस बदलाव से चार लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को राहत मिलेगी। क्या ये बदलाव पर्याप्त हैं? गर्मी से बचाव के लिए स्कूलों में क्या इंतजाम किए गए हैं?
इन सभी सवालों के जवाब इस रिपोर्ट में…
बता दें कि बुधवार से जिले के सभी स्कूलों में सुबह 7 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कक्षाएं लगेंगी। यह आदेश अगले आदेश तक प्रभावशील रहेगा।
जिलाधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को कक्षाओं में पंखा, कूलर और शीतल पेयजल की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। स्कूल परिसर में खुले स्थान पर छात्र-छात्राओं की शैक्षिक और अन्य गतिविधियां भी प्रतिबंधित रहेंगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।