Allowances Hike: कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर है। एक तरफ महंगाई भत्ते में 1 जनवरी 2024 से वृद्धि की गई है। जल्दी उनके अन्य भत्ते को भी बढ़ाया जाएगा।
इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक को आदेश जारी करते हुए रक्षा लेखा महानियंत्रक ने स्पष्ट किया है।
सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए महंगाई भत्ते को एक जनवरी 2024 से बढ़ाया गया है। साथ ही उन्हें एरियर का भी भुगतान किया जाए। इसके बाद कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई राहत और महंगाई भत्ते बढ़कर 50% हो गए हैं।
आदेश जारी
आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया गया है मुख्यालय द्वारा भारत सरकार वित्त मंत्रालय और व्यय विभाग द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट है कि महंगाई भत्ते में वृद्धि के बाद इसके लिए अलग से कोई आदेश जारी नहीं किया जाएगा।
भत्ते की दरों में संशोधन
इतना ही नहीं आदेश में स्पष्ट किया गया है कि 1 जनवरी 2024 से प्रभावित 50% की दर से महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई दर के अनुसार कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए भत्ते की दरों में संशोधन के लिए कार्रवाई की जाए।
मकान किराया भत्ते सहित अन्य नौ प्रकार के भत्ते में वृद्धि कर दी गई है। अप्रैल में जारी हुए इस वृद्धि के बाद कर्मचारियों को अप्रैल महीने से बढे हुए अन्य भत्ते का लाभ भी दिया जाने लगेगा।
एरियर राशि का भी भुगतान
साथ ही उन्हें एरियर राशि का भी भुगतान किया जाएगा। बता दे कि महंगाई भत्ते को बढ़ाने के साथ ही मकान गृह भाड़ा भत्ता को भी बढ़ाया गया है। अब इसे बढ़ाकर X कैटेगरी के लिए 30%, Y कैटिगरी के लिए 20% और Z कैटेगरी के लिए 10% किया गया है।
ऐसे में मई महीने से सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते सहित गृह भाड़ा भत्ता में वृद्धि देखी जाएगी। जिसके साथ उनके वेतन में बड़ा इजाफा होगा। इतना ही नहीं उन्हें एरियर की राशि का भी भुगतान किया जाएगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।