Dearness Allowance: पूर्व कर्मचारियों सहित पेंशन भोगियों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल पिछले महीने पेंशन भोगियों के एरियर का भुगतान किया गया था लेकिन अब राज्य कर्मचारी और पेंशन भोगियों को लाभ मिलेगा।
दरअसल 1 अप्रैल से राज्य में सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों को महंगाई भत्ते की एक किस्त का भुगतान किया जाएगा।
सरकार द्वारा कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि की गई थी। चुनाव से पहले इसकी घोषणा की गई थी इसके कैलकुलेशन इस महीने से किए जाएंगे।। मई महीने से उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा।
महंगाई भत्ते भी उपलब्ध
1 मई से कर्मचारियों को दी जाने वाली सैलरी के साथ उनके महंगाई भत्ते भी उन्हें उपलब्ध कराए जाएंगे।
महंगाई भत्ते की एरियर को लेकर फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन सरकार द्वारा बढ़े खर्चों के लिए अब लोन लेने की भी तैयारी की गई है।
सैलरी पेंशन और लोन रीपेमेंट जैसे खर्चे
मई 2024 में सामान्य तौर पर मिलने वाले लोन ऑथराइजेशन को अप्रैल महीने में ही दिया गया। ऐसे में सारे इंतजाम कर रहे हैं।
वहीं चुनाव आचार संहिता के बीच सैलरी पेंशन और लोन रीपेमेंट जैसे खर्चे से राज्य सरकार को पूरे करने हैं।
ऐसे में हिमाचल की सरकारी कर्मचारी और पेंशन भोगियों को एक साथ बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।
वेतन बढ़कर 35000 से 37000
एक मई को एक तरफ जहां उनके वेतन का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही उनमें चार प्रतिशत महंगाई भत्ते की वृद्धि जोड़कर उन्हें वेतन का भुगतान किया जाना है।
इसके साथ ही उनके वेतन बढ़कर 35000 से 37000 तक हो सकते हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।