Liquor Store Closed, Liquor Shop Closed: शराबियों के लिए बुरी खबर है। तीन दिन तक उन्हें शराब की एक भी बूंद नहीं मिलेगी। वहीं जाम भी नहीं छलकेंगे।
लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण आ रहा है और इसके साथ ही शराब की दुकानों पर ताला लग जाएगा। जिले में 17 अप्रैल शाम 5 बजे से 19 अप्रैल शाम 5 बजे तक मदिरा का सेवन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
मतदान से 48 घंटे पहले बंद रहेंगी दुकानें
लोकसभा चुनाव के मतदान को देखते हुए संपूर्ण जिले में 17 अप्रैल शाम 5 बजे से 19 अप्रैल शाम 5 बजे तक सभी मदिरा दुकानें बंद रहेंगी।
इसमें विदेशी मदिरा दुकानें, देशी मदिरा दुकानें, होटल बार, एफएल 7 सैनिक केन्टिन, मद्य-भण्डारण मद्यभाण्डागार, भांग-भांगघोटा सभी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:
मतगणना के दिन भी रहेगा शुष्क दिवस
4 जून को होने वाली मतगणना के दिन भी पूरे प्रदेश में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान शराब, भांग का विक्रय, परोसना, परिवहन, धारण करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में जिला प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें शराबबंदी का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखेंगी।
यह भी पढ़ें:
यह आदेश चुनाव के दौरान शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जारी किया गया है। शराब के सेवन से हिंसा और अन्य अपराधों की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण में छत्तीसगढ़ के 11 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। वहीं मतगणना 4 जून को होगी।
मतदान को लेकर किए गए अन्य इंतजाम
जिले में मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही, मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। इधर, वोटिंग के दिन अवकाश की भी घोषणा की गई है।
यह भी पढ़ें:
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।