CBSE Results 2024, CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई के छात्रों की दसवीं की परीक्षा समाप्त हो गई है। 13 मार्च को समाप्त हुई परीक्षा के लिए छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। वही रिजल्ट पर नई अपडेट सामने आई है। कक्षा दसवीं के बोर्ड रिजल्ट को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट दी गई है।
छात्रों का इंतजार जल्दी समाप्त होने वाला है। दरअसल कॉपियों की चेकिंग जारी है। मूल्यांकन का कार्य होने के साथी कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया भी जारी है। पिछले कुछ वर्षों में जारी ट्रेंड को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि मई के पहले सप्ताह में दसवीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की जा सकती है।
बोर्ड परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्राएं शामिल
हालांकि सीबीएसई द्वारा परीक्षा परिणाम पर भी फिलहाल किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। इस बार कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 16 लाख से अधिक छात्राएं शामिल हुए थे। पांच उत्तर पुस्तिका प्रति छात्र के हिसाब से 80 लाख कंपनियों का मूल्यांकन किया जाना है।
कॉपी की चेकिंग और अंकों की गणना में 3 से 4 सप्ताह का समय
मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। कॉपी की चेकिंग और अंकों की गणना में फिलहाल 3 से 4 सप्ताह का समय लग सकता है। साथ ही अंकों का निर्धारण करने के साथ अन्य प्रक्रिया में दो सप्ताह जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
ऐसे में पूरे अप्रैल रिजल्ट की घोषणा फिलहाल मुमकिन नहीं है। मई महीने के शुरुआत में दसवीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की जा सकती है। बता दे कि इससे पहले पिछले साल सीबीएसई द्वारा 12 मई को रिजल्ट की घोषणा की गई थी जबकि 2022 में 22 जुलाई को रिजल्ट घोषित किया गया था।
यहाँ चेक करें रिजल्ट
दसवीं के परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही छात्र cbse.gov.in के साथ ही उमंग एप, एसएमएस सहित डिजिलॉकर के जरिए इसे चेक कर सकेंगे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले छात्रों को cbseresult.nic.in पर जाना होगा
- होम पेज पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा
- रोल नंबर और अन्य जानकारी को दर्ज करने के साथ ही सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- क्लास 10वीं के परीक्षा परिणाम नजर आएंगे
- भविष्य के संदर्भ में डाउनलोड करके रख सकते हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।