दो #उम्मीदवारों को मिली #नोटिस, तो पहुंचे #चुनावी खर्च का #हिसाब देने
बीजापुर @ खबर बस्तर। अपने रोजाना खर्च का हिसाब देने गुरूवार को नहीं आए दो उम्मीदवारों को जब नोटिस मिली तो वे शुक्रवार को खाता-बही लेकर आए। अब 17 व 18 दिसंबर को फिर सभी उम्मीदवारों से हिसाब मांगा जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक 12 दिसंबर को चुनाव कार्यालय में सभी पार्षद उम्मीदवारों को रोजाना चुनावी खर्च का हिसाब देने बुलाया गया था। इन्हें सुबह साढ़े 10 से डेढ़ और दोपहर 3 से साढ़े 5 बजे तक आना था।
बताया गया है कि वार्ड क्रमांक दो दीनदयाल उपाध्याय वार्ड से प्रत्याशी लक्ष्मण कड़ती और वार्ड क्रमांक दस श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड से प्रत्याशी कलाम खान हिसाब लेकर 12 दिसंबर को नहीं आए। इन्हें चुनाव कार्यालय की ओर से नोटिस भेजी गई। तब शुक्रवार को आकर दोनों प्रत्याशियों ने हिसाब दिया।
बताया गया है कि हिसाब दर्ज करने के लिए कार्यालय में दो सेक्शन हैं। एक सेक्शन में 25 और एक सेक्शन में 24 उम्मीदवारों का हिसाब दर्ज किया जा रहा है। हर उम्मीदवार का खाता बैंक में खुला है और खर्च पुस्तिका व खाते से मिलान किया जा रहा है।
Read More : स्टॉफ नर्स, लैब टैक्नीशियन समेत इन पदों हो रही भर्ती, जल्द करें आवेदन
ज्ञात हो कि खर्च पर नजर रखने के लिए चुनाव कार्यालय से कर्मचारी लगाए गए हैं और इसकी वीडियोग्राफी भी हो रही है। यहां पालिका चुनाव में खर्च सीमा डेढ़ लाख रूपए रखी गई है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।