Kawasaki Versys 650 Rs 45000 Off March 2024: कावासाकी इंडिया ने निंजा 400 और निंजा 650 के बाद वर्सेस 650 पर भी नए ऑफर पेश किए हैं। इस जापानी टूरिंग बाइक पर इसकी एक्स-शोरूम कीमत पर ₹45,000 की छूट मिल रही है।
हालांकि, ये छूट सिर्फ 31 मार्च 2024 तक या स्टॉक खत्म होने तक ही मान्य है। गौर करने वाली बात ये है कि ये छूट जीएसटी सहित है।
कावासाकी वर्सेस 650 की नई कीमत और कलर
कावासाकी वर्सेस 650 की नई एक्स-शोरूम कीमत ₹7,32,000 (दिल्ली) हो गई है। ये सिर्फ एक ही रंग विकल्प यानी लाइम ग्रीन के साथ ब्लैक एक्सेंट में उपलब्ध है।
कावासाकी वर्सेस 650 बाइक दमदार परफॉर्मेंस और फीचर्स से भरपूर
वर्सेस 650 में 649 सीसी का पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन है जो 65.7bhp की पावर और 61Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
कावासाकी ने वर्सेस 650 को एलईडी लाइटिंग, 4.3 इंच की टीएफटी स्क्रीन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी (कॉल/एसएमएस अलर्ट) से लैस किया है। बाइक में एबीएस और ट्रैक्शन कंट्रोल भी मिलता है।
इसमें फ्रंट में यूएसडी फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन है, वहीं ब्रेकिंग का काम डुअल फ्रंट डिस्क और सिंगल रियर डिस्क द्वारा किया जाता है। ये 17 इंच के फ्रंट और रियर अलॉय व्हील्स पर लगे 120/70 फ्रंट और 160/60 रियर टायर्स के साथ आते हैं।
कावासाकी वर्सेस 650 बाइक: लंबी सफर के लिए एक बेहतरीन साथी
कावासाकी वर्सेस 650 लंबी दूरी के लिए बेहतर है। इसकी खासियतों में लंबा स्टांस, बड़ा विंडस्क्रीन, आरामदायक बैठने की पोजिशन और मजबूत बनावट शामिल हैं। इस बाइक का मुकाबला ट्रायंफ टाइगर स्पोर्ट 660, होंडा NX500 और सुजुकी V-Strom 650 XT से है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।