Tata Nexon Dark Edition launched in India: कुछ समय पहले ही हमने अंदाजा लगाया था कि टाटा मोटर्स जल्द ही नेक्सन एसयूवी का डार्क एडिशन लॉन्च करने वाली है। और अब, ये अनुमान सच साबित हो गए हैं। कंपनी ने आखिरकार भारत में इस खास डार्क एडिशन को लॉन्च कर दिया है।
इसकी शुरुआती कीमत 11.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। तो चलिए जानते हैं इस खास डार्क एडिशन नेक्सन में क्या खास है?
स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक वाला डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो नेक्सन डार्क एडिशन को एक खास ओबेरॉन ब्लैक रंग दिया गया है। इसके साथ ही इस पर चारों ओर Dark की बैजिंग भी की गई है।
इसके अलावा, इसमें ब्लैक आउट फ्रंट ग्रिल, रूफ रेल्स, ओआरवीएम और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर, ये रेगुलर नेक्सन से ज्यादा स्पोर्टी और स्टाइलिश नजर आती है।
प्रीमियम अहसास वाला इंटीरियर
अंदर की तरफ भी कंपनी ने इसी काले रंग की थीम को बरकरार रखा है। पूरे केबिन में आपको काले रंग का ही इस्तेमाल देखने को मिलेगा।
साथ ही, इसमें काली लेदरेट सीटें दी गई हैं, जिनके हेडरेस्ट पर Dark की बैजिंग की गई है। इसके अलावा, इसमें वायरलेस चार्जर और एक खास एयरकॉन पैनल भी दिया गया है, जो गाड़ी स्टार्ट करने पर ही जलता है।
इंजन और वेरिएंट्स की जानकारी अभी बाकी
फिलहाल, कंपनी ने इस गाड़ी के इंजन और वेरिएंट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि ये खास डार्क एडिशन सिर्फ टॉप मॉडल में ही पेश किया जाएगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।