पंकज दाऊद @ बीजापुर। भाजपा में पार्षद पद के टिकट बंटवारे को लेकर नाखुशी का दौर चल तो रहा है लेकिन संगठन की ओर से अभी मानमनौव्वल की कोशिश भी नजर नहीं आ रही है। श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड के पार्टी प्रत्याशी सुनील साहू का इस्तीफा तो मिल गया है लेकिन पूर्व मण्डल अध्यक्ष संतूदास मानिकपुरी का त्यागपत्र पार्टी के पास नहीं आया है।
पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास राव मुदलियार की मौजूदगी में शनिवार की रात पार्टी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई। इसके बाद पूर्व मण्डल अध्यक्ष संतूदास मानिकपुरी ने नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
Read More : मेकाहारा में निकली वैकेंसी, स्टॉफ नर्स, लैब टैक्नीशियन समेत इन पदों हो रही भर्ती
इस बारे में जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार का कहना है कि संतूदास मानिकपुरी का इस्तीफा उनके पास नहीं आया है, अलबत्ता उम्मीदवार सुनील साहू का इस्तीफा उनके पास आया। इसे उन्होंने प्रदेश समिति को भेज दिया है।
हालांकि, अभी किसी का इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है। इस्तीफों पर विचार किया जाएगा फिर इन्हें स्वीकार या अस्वीकार करने का फैसला होगा।
जिलाध्यक्ष का कहना है कि श्यामाप्रसाद वार्ड से टिकट देकर सुनील साहू का सम्मान किया गया। लेेकिन उन्होंने अपने समर्थक को टिकट नहीं देने पर नाराजगी जताई। दरअसल, उन्होंने जिसके लिए चंद्रशेखर वार्ड से टिकट की मांग की थी, वे भाजपा के सदस्य नहीं हैं। जबकि प्रत्याशी राधा कटला पार्टी की समर्पित कार्यकर्ता हैं।
सियासी साजिश की बू
पूर्व मण्डल अध्यक्ष संतूदास मानिकपुरी ने उन्हें टिकट नहीं दिए जाने के पीछे सियासी साजिश की बू आने का आरोप मढ़ते त्यागपत्र में कहा है कि टिकट वितरण में केन्द्रीय प्रदेश नेतृत्व की गाइडलाइन को फाॅलो नहीं किया गया। वे ऑनलाइन पार्टी के 25 सदस्य बनाकर सक्रिय सदस्यता के पात्र बने और चुनाव लड़ने के हकदार भी।
मानिकपुरी के मुताबिक वार्ड में कोई दोवदार उनसे ज्यादा लोकप्रिय नहीं है और उन्होंने 28 साल तक पार्टी को सेवा दी। उन्होंने इस दरमियान संगठन के साथ कोई विश्वासघात भी नहीं किया। उन्हें टिकट नहीं दिए जाने की वजह का खुलासा होना चाहिए।

इसलिए सौंपा इस्तीफा
इधर, सुनील साहू ने ये कहते अपने 22 समर्थकों के साथ इस्तीफा दिया है कि वार्ड क्रमांक 9 चंद्रषेखर वार्ड में सही उम्मीदवार नहीं हैं और उनके समर्थक को यहां से टिकट नहीं दी गई। उन्होंने पार्टी से सदस्यता खत्म कर उन्हें सूचित करने का आग्रह जिलाध्यक्ष से किया है।
कांग्रेस की लिस्ट फाइनल नहीं
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास राव मुदलियार ने बताया कि पार्टी के उम्मीदवार मंगलवार को नामजदगी का पर्चा दाखिल करेंगे। उन्होंने बताया कि वे रायपुर में हैं और बी फार्म लेने आए हैं। इधर, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लालू राठौर भी रायपुर में हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही पार्टी के कैंडिडेट की लिस्ट जारी होगी।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।