Google May Block Gcam Port On Older Pixels: कुछ दिनों पहले ही गूगल ने एंड्रॉयड 15 का पहला डेवलपर प्रीव्यू जारी किया था। इस नए अपडेट में कई दिलचस्प फीचर्स तो हैं, लेकिन Pixel 5 सीरीज के फोन्स को ये अपडेट नहीं मिला। आइए जानते हैं कि ये खबर क्यों चिंताजनक है।
पुराने Pixel फोन को नहीं मिला एंड्रॉयड 15 अपडेट
क्योंकि Pixel 5 को अब ऑफिसियल सॉफ्टवेयर सपोर्ट नहीं मिलेगा, तो ऐसे में गैर-पिक्सल फोन पर GCam ऐप को पोर्ट करना शायद नामुमकिन हो जाएगा।
बता दें कि Pixel 6 सीरीज ही सबसे पुराने पिक्सल फोन हैं जिन्हें एंड्रॉयड 15 अपडेट मिला है। ये फोन गूगल के खुद के कस्टम चिपसेट Tensor पर चलते हैं।
Google का अपना चिपसेट, नई चुनौतियां
गौर करने वाली बात ये है कि फिलहाल गूगल किसी भी स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वाले पिक्सल फोन को सपोर्ट नहीं करता है। अब जबकि गूगल ने अपना खुद का चिपसेट बना लिया है, तो प्रोसेसर पर उसका पूरा कंट्रोल है।
इसका मतलब है कि वो खास पिक्सल फीचर्स को सिर्फ Google Tensor प्रोसेसर वाले फोन पर ही काम करने दे सकता है। इससे गैर-पिक्सल डिवाइसों पर Pixel फीचर्स का इस्तेमाल करना या पोर्ट करना काफी मुश्किल हो जाएगा।
क्या खतरा है क्वालकॉम DSP सपोर्ट के हटने से?
साथ ही, गूगल कैमरा एप से क्वालकॉम DSP सपोर्ट हटाया जा सकता है, जो क्वालकॉम चिपसेट वाले फोन पर इमेज प्रोसेसिंग के लिए जरूरी है। इसका मतलब है कि भले ही GCam ऐप को दूसरे डिवाइसों पर पोर्ट कर दिया जाए, लेकिन इमेज प्रोसेसिंग का समय काफी बढ़ सकता है, जिससे GCam पोर्ट बेकार हो जाएंगे।
असली चिंता: Tensor चिपसेट का कमजोर प्रदर्शन
हालांकि, हम ये दावा नहीं कर रहे हैं कि ऐसा जरूर होगा, लेकिन ये संभावना अब बनी हुई है क्योंकि गूगल अब किसी भी स्नैपड्रैगन डिवाइस को ऑफिसियल रूप से सपोर्ट नहीं करता है। लेकिन इससे भी बड़ी समस्या है Tensor चिपसेट का कमजोर परफॉरमेंस।
गूगल 2021 से अपना खुद का कस्टम चिपसेट बना रहा है, लेकिन परफॉर्मेंस और क्षमता के मामले में Tensor CPU अभी भी काफी पीछे हैं। आज के ज़माने में भी Tensor CPU उतना ही परफॉर्मेंस देते हैं, जितना क्वालकॉम के तीन साल पहले लॉन्च किए गए फ्लैगशिप प्रोसेसर देते थे।
लेटेस्ट स्मार्टफोन्स में शानदार बैटरी लाइफ और दमदार प्रोसेसिंग पावर मिलती है, इसलिए गूगल को या तो फिर से स्नैपड्रैगन चिपसेट का इस्तेमाल करना चाहिए या फिर Tensor को काफी सुधारने की जरूरत है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।