State Bank of India Alert: देश की सबसे बड़ी बैंक SBI एक जानी-मानी और भरोसेमंद बैंक मानी जाती है। देश के करोड़ों लोगों का खाता इस बैंक में खुला हुआ है।
अगर देखा जाए तो आज की डेट में SBI बैंक के साथ देश के करोडो नागरिक जुड़े हुए हैं और SBI बैंक ने अपने ग्राहकों को अपनी सेवा से संतुष्ट किया है।
इन दिनों SBI बैंक से जुड़े ग्राहकों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है, जिसे हर ग्राहक के लिए जानना जरूरी है। अगर आपका और आपके परिवार के किसी भी सदस्य का एसबीआई में अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए ही है।
इस लेख में हम एसबीआई ग्राहकों के लिए आई एक नई अपडेट के बारे में विस्तार से बात करने वाले हैं। SBI बैंक के इस नए अपडेट के बारे में आपको भी जानना जरूरी है।
आपको बता दें कि एसबीआई कस्टमर्स को इन दिनों एक SMS प्राप्त हो रहा है, जिसमे ग्राहकों के खाते में से 147.50 रूपये कटने की जानकारी दी जा रही है।
शायद आपके खाते में से भी 147.50 रूपये कटे होगे। लेकिन क्यों 147.50 रूपये कट रहे हैं। क्या इसके बारे में बैंक को पता है। या फिर आपके साथ फ्रोड रहा है।
अगर आप भी SBI बैंक के ग्राहक है। आपका खाता इस बैंक में खुला हुआ हैं। तो आज की खबर आपको पूरी पढनी चाहिए।
Read More:
PM Kisan Yojana से जुडी बड़ी खुशखबरी, इस दिन खाते में आ जाएगी अगली किस्त
SBI बैंक से क्यों 147.50 रूपये कट रहे है
अगर आपके भी SBI बैंक के खाते में से 147.50 रूपये कटने का SMS आया है। तो आपको चिंता करने की जरूरत नही हैं। आपके साथ कोई भी फ्रोड नही हुआ हैं।
इस बारे में बैंक जानती है और बैंक ही आपके खाते में से पैसे काट रही हैं। इसलिए आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही हैं। आपका खाता बिलकुल सेफ है।
Read More:
क्या वजह है 147.50 रूपये कटने की
अगर आपके खाते में से 147.50 रूपये कटे है तो यह बैंक ही काट रही हैं। यह आपके SBI के डेबिट कार्ड का वार्षिक चार्ज काटा गया हैं।
दरअसल, हर साल बैंक डेबिट कार्ड का आपके खाते में से 125 रुपया काटती हैं और 18 रूपये आपका GST का चार्ज लगता है। इस हिसाब से आपके खाते में से 147.50 रूपये काटे जा रहे हैं।
यह आपके डेबिट कार्ड का चार्ज है। इसलिए आपको चिंता करने की जरूरत नही हैं। इसके अलावा डेबिट कार्ड चेंज करने के लिए आपके खाते में से 300 रूपये बैंक के द्वारा काटे जाते हैं।
अन्य बैंक भी वसूलते है चार्ज
ऐसा नही है की सिर्फ SBI बैंक की डेबिट कार्ड का वार्षिक फीस काटती हैं। इसके अलावा HDFC, ICICI और अन्य नामी बैंक भी डेबिट कार्ड का चार्ज ग्राहकों से वसूलती हैं।
अगर आप HDFC बैंक से जुड़े हुए हैं और इस बैंक का डेबिट कार्ड यूज कर रहे हैं। तो ऐसे ग्राहकों के पास से वार्षिक डेबिट कार्ड 200 से 750 रूपये वसूले जाते हैं।
50 करोड़ ग्राहकों को बैंक का नया अलर्ट
अगर आपके पास खाता बंद करने का कोई SMS आता है। तो आपको चिंता करने की जरूरत नही हैं। ऐसा SMS बैंक नही कर रही है यह भी बैंक ने बताया हैं। ऐसे SMS फ्रोड हो सकते हैं।
आपको ऐसे SMS से पर ध्यान देने की जरूरत नही हैं। बैंक ने बताया है की ऐसे मैसेज बैंक के द्वारा नही किये जा रहे हैं। इसलिए ग्राहकों को अलर्ट रहना चाहिए और ऐसे मैसेज पर ध्यान ना दे।
अगर फ्रोड हो जाए तो क्या करे
अगर आपके साथ पैसे के लेनदेन में कोई फ्रोड हो जाता हैं। तो आपको साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवानी चाहिए। ताकि समय रहते है फ्रोड के सामने करवाई की जा सके।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।