Google One Crosses 100 Million Users: हाल ही में, Google One ने 100 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार कर गया है। ये सब तब हुआ जब उन्होंने अपना नया एआई असिस्टेंट “जेमिनी एडवांस” पेश किया। ये उनके अब तक के सबसे दमदार एआई मॉडल “जेमिनी अल्ट्रा” से लैस है।
जेमिनी एडवांस का जादू: यूजर्स की संख्या में तेजी से इजाफा
दिलचस्प बात ये है कि ये नया जेमिनी एडवांस प्लान गूगल वन के साथ मिलकर आता है और माना जा रहा है कि इसी वजह से गूगल वन यूजर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।
We just crossed 100M Google One subscribers! Looking forward to building on that momentum with our new AI Premium Plan (launched yesterday) offering AI features like Gemini Advanced, plus Gemini in Gmail, Docs + more coming soon. https://t.co/m7zAVop7P6 pic.twitter.com/sMdwJeq0iU
— Sundar Pichai (@sundarpichai) February 9, 2024
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्विटर पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा, “हमने अभी-अभी 100 मिलियन गूगल वन सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार किया है। हमें उम्मीद है कि जेमिनी एडवांस जैसी एआई सुविधाओं वाला हमारा नया एआई प्रीमियम प्लान इस गति को और बढ़ाएगा।”
उन्होंने ये भी बताया कि जल्द ही जीमेल, डॉक्स और दूसरी गूगल सेवाओं में भी एआई फीचर्स मिलेंगे।
फ्री स्टोरेज खत्म, लेकिन यूजर्स का प्यार बरकरार
गौरतलब है कि 2021 में गूगल ने फ्री अनलिमिटेड स्टोरेज खत्म कर दिया था, जिसके बाद से वो यूजर्स को पेड सब्सक्रिप्शन लेने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
उस वक्त ये फैसला काफी विवादित रहा था, खासकर उन यूजर्स के लिए जिन्होंने 15GB से ज्यादा डाटा स्टोर कर रखा था। लेकिन 100 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा बताता है कि गूगल वन का फायदा यूजर्स को समझ आने लगा है।
यूट्यूब से तुलना: क्या गूगल वन ने छोड़ा पीछे?
इस बात को और भी अच्छे से समझने के लिए यूट्यूब के सब्सक्राइबर्स से तुलना कर सकते हैं। गूगल ने हाल ही में यूट्यूब प्रीमियम और यूट्यूब म्यूजिक मिलाकर 100 मिलियन पेड सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा छुआ है। ये तब हुआ है जब यूट्यूब ने पहली बार पेड सब्सक्रिप्शन (यूट्यूब रेड) 2015 में शुरू किया था।
भारत में गूगल वन: आपके लिए क्या है खास?
भारत में गूगल वन का बेसिक प्लान 100GB स्टोरेज के लिए 130 रुपये महीने से शुरू होता है। इसमें कुछ एआई बेस्ड फोटो एडिटिंग फीचर्स भी शामिल हैं, लेकिन कोई भी जेमिनी एडवांस से लैस नहीं है।
2TB स्टोरेज वाला प्रीमियम प्लान 650 रुपये महीने का है, जबकि जेमिनी एडवांस वाला गूगल वन एआई प्रीमियम प्लान 1,950 रुपये महीने का है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।