iPhone SE 4 Upcoming Smartphone Major Change: आईफोन SE सीरीज हमेशा किफायती स्मार्टफोन के लिए जानी जाती रही है, लेकिन 2025 में आने वाले iPhone SE 4 में कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, ऐसा खबरें कहती हैं।
iPhone SE 4 में डायनामिक आइलैंड की टेक्नोलॉजी
Based on what has been reported to me, the iPhone SE could have a design very similar to that of the current iPhone 16 still in development. The new iPhone SE will most likely have a single camera instead of the double one of the iPhone 16 models, otherwise it seems that the… pic.twitter.com/Z1Gio4nBRu
— Majin Bu (@MajinBuOfficial) February 8, 2024
@MajinBuOfficial X टिपस्टर वाले के मुताबिक, iPhone SE 4 में “Dynamic Island” टेक्नोलॉजी आ सकती है।
अभी ये फीचर सिर्फ महंगे iPhone 14 Pro और 15 सीरीज में ही मिलता है। इससे पता चलता है कि Apple अपने सस्ते फोन में भी प्रीमियम फीचर्स लाने का सोच रहा है।
iPhone SE 4 में कैमरा नॉच से छुटकारा
पहले खबर थी कि इसमें कैमरा नॉच होगा, लेकिन अब लगता है कि ऐसा नहीं होगा। लीक के मुताबिक, iPhone SE 4 में iPhone 16 की तरह ही पीछे एक के ऊपर एक कैमरे होंगे। इसका डिजाइन भी काफी हद तक iPhone 16 जैसा ही रह सकता है।
iPhone SE 4 में सिंगल कैमरा और LED फ्लैश
हालांकि इसमें सिर्फ एक कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैश होने की बात है, लेकिन ये सब अभी सिर्फ अफवाहें हैं, पक्की बात नहीं है। फोन का आकार शायद iPhone XR जैसा ही होगा।
अफवाहों पर यकीन न करें!
ध्यान दें कि ये सिर्फ अफवाहें हैं, अभी तक इसकी पक्की जानकारी नहीं मिली है। iPhone SE 4 को आने में अभी एक साल बाकी है, तो असली फोन कैसा होगा, वो अभी कहना मुश्किल है।
क्या Apple फोल्डेबल फोन ला रहा है?
इसके अलावा, खबर ये भी है कि Apple जल्द ही फोल्ड होने वाला फोन भी ला सकता है। अभी तक सैमसंग, मोटोरोला, वनप्लस और गूगल जैसे ब्रांड्स ही फोल्ड होने वाले फोन बना रहे हैं, लेकिन Apple अब तक पीछे रहा है।
“The Information” की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple दो फोल्ड होने वाले फोन बना रहा है, जो Galaxy Z Flip की तरह ही दिखेंगे और खोलने पर 90 डिग्री पर खड़े होकर फोटो भी ले सकेंगे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।