Irfan Pathan, Irfan Pathan Anniversary, Irfan Pathan Wife, Safa Baig, Irfan Pathan Wife Safa Baig : भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी सहित बेहतरीन ऑलराउंडर इरफान पठान रिटायरमेंट के बाद कमेंट्री करते नजर आते हैं।
दरअसल कमेंट्री के साथ ही इरफान अन्य गतिविधियों को लेकर भी लगातार चर्चा में बने रहते हैं लेकिन आज अलग वजह से इरफान पठान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।
Irfan Pathan Wife : फैंस की लंबे समय की इच्छा पूरी की
दरअसल अपनी शादी की आठवीं वर्षगांठ मनाते हुए उन्होंने फैंस की लंबे समय की इच्छा पूरी की है।भारत के पूर्व ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया पर अपनी वाइफ को फोटो शेयर किया है।
इस फोटो में इरफान पठान की वाइफ बिना किसी नकाब के नजर आ रही है।
Hero Xoom 125R स्कूटर के स्पेसिफिकेशन्स का भारत मोबिलिटी एक्सपो में हुआ खुलासा!
Irfan pathan Wife : पठान की वाइफ बिना नकाब के दिखाई दे रही
पहली बार हुआ है जब पठान की वाइफ बिना नकाब के दिखाई दे रही है। इससे पहले कई बार फैंस द्वारा सोशल मीडिया फोटो शेयर करने की मांग की गई थी।
8 साल में यह पहली बार जब इरफान पठान ने बिना नकाब के अपनी पत्नी का फोटो अपने साथ शेयर किया है।
आठवीं सालगिरह मुबारक
इरफान पठान ने वाइफ संग सोशल मीडिया पर फर्स्ट फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है
“कई किरदार एक ही सुख द्वारा निभाए जाते हैं। मूड बूस्टर, कॉमेडियन, मेरे बच्चों के दोस्त, इस खूबसूरत यात्रा में शादी की आठवीं सालगिरह मुबारक”
Infinite roles mastered by one soul – mood booster, comedian, troublemaker, and the constant companion, friend, and mother of my children. In this beautiful journey, I cherish you as my wife. Happy 8th my love ❤️ pic.twitter.com/qAUW8ndFAJ
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 3, 2024
Irfan Pathan Wife : पोस्ट तेजी से वायरल
अब सोशल मीडिया पर इरफान पठान द्वारा किया यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। वही सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
बता दे कि पठान की वाइफ का नाम सफा बेग है। सफा बेग के साथ इरफान पठान की शादी 2016 में हुई थी।
Read More:
Showtime वेब सीरीज का फर्स्ट लुक जारी, अब इस ओटीटी पर रिलीज होगी
इरफान पठान कई मौके पर अपने पत्नी के साथ फोटो शेयर करते रहे लेकिन यह पहली बार है, जब उनकी पत्नी बिना नकाब के नजर आ रही है।
Irfan Pathan Wife : ट्रोलर्स को लगी मिर्ची
हालांकि, इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोग इरफान पठान की इस गतिविधि पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
जबकि इरफान के फैंस सफा बेग की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं और इरफान पठान सहित सफा बेग को सालगिरह की बधाई दे रहे हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।