के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पदस्थ एएसपी सिद्धार्थ तिवारी ने गोलापल्ली के क्षेत्र अंदरूनी गांवों का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से मिलकर उनसे रूबरू हुए।
आईपीएस सिद्धार्थ तिवारी ने अतिसंवेदनशील थाना गोलापल्ली के क्षेत्र का भ्रमण किया गया, जिसमें ग्राम फायदागुडा से पैदल 9 किमी टैक्टिकल सर्चिंग कर ग्राम रायेगुड़म, तरलागुडा, गोल्लापली ग्राम के रोड़ निर्माण कार्यो की जानकारी ली।
Read More : मंत्री कवासी लखमा बोले- ‘जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को छुड़वाकर रहूंगा, चाहे सीएम से लड़ना पड़े’
दरअसल, माओवादियों द्वारा कुछ दिनों पूर्व तारलागुड़ा से गोल्लापली के बीच 30-40 जगहों पर सड़क काट दिया गया था। इस नक्सली करतूत के बाद सड़क पर आवाजाही बंद हो गई थी जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही थी।
इसी के मद्देनजर पुलिस के जवानों द्वारा सड़क पर खोदे गए गड्ढों को जेसीबी व पोकलेन की मदद से भरवा कर रोड को दोबारा शुरू किया गया। जवानों की इस कोशिश के बाद इस सड़क पर आवागमन पुनः सुचारू रूप से शुरू हो गया।
Read More : जब कलेक्टर ने SP को दी पटखनी तो देखते रह गए लोग… कबड्डी के मैदान में दिखा IAS और IPS के बीच रोचक मुकाबला !
अपने दौरे के दौरान एएसपी ने तारलागुड़ा के स्कूल व आगंनबाडी का निरीक्षण किया और यहां अध्यनरत बच्चों से भेंट कर भविष्य में लगातार पढ़ाई जारी रखने की सलाह दी। उन्होंने रायगुडा, गोल्लापली के ग्रामीणों से सीधे संपर्क किया और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए।
इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस अफसर से लिंङ्गंपल्ली से गोल्लापली सड़क को प्राथमिकता देने की बात रखी। वहीं अपनी अन्य समस्या से भी अवगत कराया। इस पर एएसपी सिद्धार्थ तिवारी नें प्रशासन तक इन मांगों को पहुंचाने और इसका जल्द निराकरण करने का आश्वाशन दिया।
एएसपी ने थाना गोल्लापली का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था, आवसीय व्यवस्था थाने के रिकॉर्ड को चेक किया तथा थाना प्रभारी को परिसर की साफ सफाई रखने की हिदायद दी।
इस दौरान एएसपी सुकमा एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी, मरईगुड़ा एसडीओपी पंकज पटेल, कोंटा थाना प्रभारी शरद सिंह, किस्टाराम थाना प्रभारी शिवानंद सिंह, मोरध्वज देशमुख, डीआरजी किस्टाराम टीम कमांडर संदीप टोप्पो और दीपक ठाकुर मौजूद रहे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।