Suzuki V-Strom 800DE Djebel Bike Launched: सुजुकी ने यूरोप में अपनी V-Strom 800DE का खास एडिशन लॉन्च किया है। इसे “Djebel” एडिशन नाम दिया गया है।
और ये सुजुकी की एक पुरानी मशहूर बाइक DR 650 R Djebel से प्रेरित है। नई V-Strom 800DE Djebel को खूबसूरत रेट्रो थीम वाले नीले और सफेद रंग में पेश किया गया है।
Suzuki V-Strom 800DE: इंजन और लुक
V-Strom 800DE Djebel नए रंग के अलावा, हूबहू अपने स्टैंडर्ड वर्ज़न के जैसी दिखती है। तो ऊंचा स्टांस, पारदर्शी विज़र वाला लंबा हेडलाइट और रफ-एंड-टफ स्टाइल सबकुछ वैसा ही है।
इसमें भी उसी 776cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 83bhp का पावर और 78Nm का टॉर्क देता है और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। बाइक में Akrapovic एग्जॉस्ट भी लगा है, जो आवाज़ को और ज़्यादा खास बनाता है।
Suzuki V-Strom 800DE: एडिशन फीचर्स
सुजुकी V-Strom 800DE Djebel एडिशन फीचर्स से भरपूर है। इसमें LED लाइटिंग, 5-इंच का TFT डिस्प्ले, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर, लो RPM असिस्ट, बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, ABS, राइड मोड्स और भी बहुत कुछ मिलता है।
हार्डवेयर की बात करें तो इसमें पूरी तरह से एडजस्टेबल Showa USD फ्रंट फोर्क्स और एक रियर मोनोशॉक दिए गए हैं।
ब्रेक्स में डुअल फ्रंट डिस्क और एक सिंगल रियर डिस्क शामिल हैं, जो 21-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर स्पोक व्हील कॉम्बो पर लगे हैं, जिनमें Dunlop Trailmax Mixtour टायर्स लगे हैं।
Suzuki V-Strom 800DE की भारत में क़ीमत
अगर आप इटली में Djebel एडिशन खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको EUR 13,900 (लगभग 12.55 लाख रुपये बिना टैक्स के) खर्च करने होंगे। हालांकि, भारत में फिलहाल Djebel नहीं आएगी।
सुजुकी भारत में फरवरी में V-Strom 800DE का स्टैंडर्ड मॉडल लॉन्च करेगी, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।