बीजापुर @ खबर बस्तर। जिले में तय कुकिंग कास्ट में गुणवत्तायुक्त मध्याह्न भोजन बनाने की स्पर्धा में भोपालपटनम के रसोइयों ने बाजी मार ली। इस स्पर्धा में बीजापुर ब्लाॅक को दूसरा और भैरमगढ़ ब्लाॅक को तीसरा स्थान मिला।
यहां जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में स्पर्धा का आयोजन बुधवार को किया गया था। इसमें भोपालपटनम ब्लाक के मद्देड़, भोपालपटनम और रूद्रारम, बीजापुर से तुमनार, कैका एवं तोयनार, भैरमगढ़ से चिहका, भैरमगढ़ एवं पातरपारा, उसूर से धरमारम, पामेड़ एवं चेरामंगी संकुल के रसोइयों एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं ने हिस्सा लिया।
Read More : जब कलेक्टर ने SP को दी पटखनी तो देखते रह गए लोग… कबड्डी के मैदान में दिखा IAS और IPS के बीच रोचक मुकाबला !
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय क्रम पर आए टीमों को शिक्षा विभाग की ओर से क्रमश छह, चार व दो हजार रूपए का पुरस्कार दिया गया। निर्णायकों ने भोजन चखकर अंक दिए।
निर्णायकों में बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य प्रभाकर राजा शर्मा, बालिका उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या राजरानी पामभोई, बीईओ मो जाकिर खान, व्याख्याता भालेन्द्र शर्मा और संजय पारा प्राथमिक शाला के बच्चे शामिल थे।
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में धुत टीचर पहुंच गया कलेक्टर के चेम्बर में… फिर कलेक्टर ने किया ये !
इस मौके पर डीईओ केके उद्देश ने रसोइयों से कहा कि कभी कभी बच्चे स्कूल आने के इच्छुक नहीं होते, भोजन स्वादिष्ट होगा तो वे खुद ब खुद रूचि लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि विजेता टीम रायपुर में राज्यस्तरीय स्पर्धा में भाग लेगी। इस दौरान वे पूरी तरह ड्रेस कोड के साथ जाएं।
इस मौके पर बीईओ मो जाकिर खान ने उम्मीद जताई कि यहां से राज्यस्तरीय स्पर्धा में भाग लेने वाली टीम जरूर जिले का नाम रौशन करेगी। इस मौके पर सीएसी अरब खान, आनंद टिंगे, प्रेमप्रकाश चापड़ी, दिलीप दुर्गम, धुरवा सत्यम, बल्लूराम नेताम, शिक्षक जितेन्द्र कोण्डरा, एवं अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
ये बनाया था रसोइयों ने
रसोइयों को दस बच्चों का भोजन तैयार करने कहा गया था। उन्होंने प्लेन राइस, पुलाव, पुड़ी, दाल, मिक्स वेज, खीर, सलाद, चटनी एवं पापड़ परोसा था। प्राथमिक शाला के एक बच्चे के लिए 4.91 रूपए एवं माध्यमिक शाला के बच्चे के लिए 6.71 रूपए मध्याहन भोजन के लिए निर्धारित है और इसी तय राशि में बच्चों को पौष्टिक भोजन दिया जाना है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।