School Holiday, School Holiday Update, Winter Vacation, School Holiday News : देश में कड़ाके की ठण्ड का प्रकोप जारी है। कई शहरों और जिलों में हाड़ कपाने वाली ठण्ड पड़ रही है। लगातार गिर रहे तापमान के साथ शीत लहर और सीवियर कोल्ड डे (severe Cold Day) का अलर्ट जारी किया गया है।
जिसके बाद अब राज्य सरकार द्वारा स्कूलों में आठवीं तक के बच्चों के लिए छुट्टी की घोषणा (School Holiday) कर दी गई है। ऐसे में 16 जनवरी तक स्कूलों में पठन पाठन क्रिया बंद रहेगी।
School Holiday 2024 : आंगनबाड़ी केंद्र और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध
राज्य सरकार द्वारा अवकाश के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। दरअसल सभी जिलों में अवकाश की घोषणा करने के साथ डीएम द्वारा अलग-अलग आदेश जारी किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने तत्काल प्रभाव से जिले में ठंड को देखते हुए सरकारी और निजी सहित सभी प्राइवेट आंगनबाड़ी केंद्र और अन्य शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित की जाएगी।
School Holiday : आठवीं तक की शैक्षणिक गतिविधियां प्रतिबंधित
जारी आदेश में स्पष्ट किया है कि मिशन बोर्ड परीक्षा से संचालित होने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन आदेश से मुक्त होगा और वह अपने समय पर पूरा किया जाएगा।पटना डीएम के इस आदेश के बाद 13 जनवरी से 16 जनवरी तक पटना के सभी प्री स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र सहित निजी शासकीय अर्ध शासकीय में आठवीं तक की शैक्षणिक गतिविधियां प्रतिबंधित कर दी गई है।
School Holiday 2024 : शुक्रवार रात आदेश जारी
इसके अलावा बिहार के 8 जिले में भी नर्सरी से आठवीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। दरअसल सारण में तेज शीत लहर और कोहरे के कारण मौसम विभाग द्वारा आगामी दिनों में और अधिक ठंड पड़ने का अनुमान जताया गया है। जिसके बाद सारण जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है।
जिलाधिकारी अमन समीर ने इस संबंध में शुक्रवार रात आदेश जारी किए हैं। जिसमें जिले के सभी निजी और सहकारी स्कूल में एक से लेकर आठवीं तक के कक्षाओं को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ाई को स्थगित करने संबंधित भी आदेश जारी किए गए हैं।
School Holiday 2024 : आधा दर्जन से अधिक जिलों में अवकाश की घोषणा
पटना शहर के अलावा बिहार के आधा दर्जन से अधिक जिलों में अवकाश की घोषणा की गई है। 16 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। 16 जनवरी के बाद स्कूल में कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। हालांकि यदि 16 जनवरी के बाद मौसम में सुधार नहीं होता है तो एक बार फिर से अवकाश को आगे बढ़ाया जा सकता है।
आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद का आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावी किया गया है। सीतामढ़ी में भी कक्षा आठवीं तक के सभी शिक्षण कार्य को 16 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है जबकि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 9:00 बजे से 3:30 बजे तक चलने के निर्देश दिए गए हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।