Sai Government, Mahtari Vandan Yojana, CG News, CG Women: दोस्तों, प्रदेश की महिलाओं के लिए राहत भरी खबर है। उन्हें सालाना ₹12000 मिलेंगे। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की जा रही है।
बता दे कि विधानसभा चुनाव में पार्टी द्वारा महिलाओं के लिए चुनावी वादा करते हुए उन्हें (Mahtari Vandan Yojana) लाभ देने की घोषणा की गई थी। वहीं अब छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के साथ ही मंत्रालय द्वारा इस प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा द्वारा महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की घोषणा की गई थी।
इस योजना के तहत सालाना महिलाओं को ₹12000 देने का वादा किया गया था। अब छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बन गई है। जिसके बाद मंत्रालय द्वारा इस योजना (Mahtari Vandan Yojana) को शुरू करने की तैयारी पुरी की जा रही है।
महतारी वंदन योजना को हर हाल में लागू करने के निर्देश
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ की साय सरकार (Sai Government) द्वारा अधिकारियों को जनवरी के आखिरी सप्ताह तक महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) को हर हाल में लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले महिलाओं से किए गए वादे को पूरा किया जा सके। इसके लिए जल्द प्रक्रिया को पूरा करें।
Mahtari Vandan Yojana : गाइडलाइन बनाने के निर्देश
वही मुख्यमंत्री साय और साय सरकार के निर्देश के बाद अब मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग को डाटा कलेक्शन के साथ ही गाइडलाइन बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
वही छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने पहले विधानसभा में पेश किए गए अनुपूरक बजट में महतारी वंदन योजना के लिए भी 1200 करोड रुपए पारित किए हैं।
महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) की पात्रता
इससे पहले मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली योजना को लागू किया गया था। लाडली योजना की तरह ही महतारी वंदन योजना की पात्रता भी रखी जा सकती है। इसके लिए योजना का आकलन किया जा रहा है।
इन्हें नहीं मिलेगा लाभ
बता दें कि छत्तीसगढ़ में शुरू होने वाली महतारी वंदन योजना का लाभ संपन्न और नौकरी पेशा वाली महिलाओं को नहीं मिलेगा।
सरकारी या फिर किसी अच्छी निजी नौकरी या व्यापार कर रही महिलाओं को इस योजना की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी। इस योजना के तहत प्रदेश के 80 लाख महिलाओं को लाभ देने का निर्णय लिया गया है।
पूर्व सीएम का तंज
वही इस योजना पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश की महिलाओं को रखने का काम किया है। चुनाव में झूठे वादे किए गए।
चुनाव के वक्त सभी महिलाओं को ₹12000 सालाना देने का वादा किया गया था लेकिन अब क्राइटेरिया की बात की जा रही है। जिसके साथ थी उन्होंने इसे भाजपा का छल बताया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।