School Timing Change: स्कूल टाइमिंग में बदलाव, अब इस समय पर खुलेंगे स्कूल, 15 जनवरी तक बदली व्यवस्था
School Timing Change: दोस्तों, सर्दियों का सीजन चल रहा है। देश के ज्यादातर इलाकों में ठंड पहले की तुलना में रफ्तार पकड़ी हुई दिखाई दे रही है।
देश के कुछ राज्य ऐसे हैं जिनमें शीत लहर (cold wave) का भी खतरा बन रहा है। ऐसे में कई स्थानों पर स्कूल की टाइमिंग (School Timing) में बदलाव किया गया है।
अगर बात करें छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर संभाग (Bastar division) की तो वहां पर इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
वैसे तो छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों के अंदर कड़ाके की ठंड पड़ रही है साथ ही ये जिले शीतलहर की चपेट में आ चुके हैं। इन्ही में बस्तर जिला भी शामिल है।
लगातार बढ़ते ठंड के चलते को लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।खासकर स्कूली बच्चों को काफी परेशानी होती है।
ठंड के कहर को ध्यान में रखते हुए अब बस्तर संभाग के कई जिलों में स्कूल टाइमिंग को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है।
स्कूलों के खुलने का जो समय पहले निर्धारित किया था उसको परिवर्तित करके अब नया समय निर्धारित हुआ है। जिससे जुड़ा हुआ नोटिस भी जिला कलेक्टर (District Collector) ने जिला शिक्षा अधिकारी को भेजा है।
15 जनवरी तक समय परिवर्तन
जिला कलेक्टर के निर्देश अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने 15 जनवरी तक के लिए स्कूल टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया है।
बस्तर जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने बताया है कि मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आने वाले समय में बस्तर के अंदर शीत लहर का खतरा और भी अधिक मंडा सकता है।
इसीलिए स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल टाइमिंग में बदलाव (School Timing Change) किया गया है।
यहां देखें नई टाइमिंग
- डीईओ ने बताया कि प्रथम पाली के तहत संचालित होने वाले स्कूलों का समय सुबह 10:30 से लेकर शाम के 3:00 तक रहेगा।
- वहीं दूसरी पाली में संचालित होने वाली स्कूलों का समय सुबह 9:00 से लेकर 12:00 और 12:45 से लेकर 4:00 के बीच रहेगा।
मौसम विभाग का कहना है कि बस्तर के अंदर अगले 15 से 20 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने वाला है और तापमान के अंदर इससे भी ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।