पंकज दाऊद @ बीजापुर। उसूर ब्लाॅक के दुगईगुड़ा बालक आवासीय विद्यालय में पांच दिन पहले इंसानियत तब शर्मसार हो गई जब सातवीं के एक छात्र को अधीक्षक भीमा सोढ़ी और उनके दो अनुदेशकों ने मिर्च का धुंआ देकर उसे कंबल से ढंक दिया।
Read More : ‘हनी ट्रैप’ का बस्तर कनेक्शन..? जानिए क्या है पूरा मामला !
यही नहीं छात्र की डण्डों से बेदम पिटाई भी की गई। इस मामले में छात्र के पिता ने आवापल्ली थाने में तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पीड़ित छात्र का फिलहाल उपचार चल रहा है।
छात्र ने बताया कि उसे पुराने अधीक्षक ने कपड़े के लिए पांच सौ रूपए दिए थे। उसने आवापल्ली जाकर कपड़े खरीदे और पोटा केबिन आ गया। 19 अक्टूबर को पोटा केबिन के ही एक छात्र ने उसके पैसे चोरी होने की शिकायंत की गई और उस पर शक जताया।
बताया गया है कि इसके बाद आश्रम अधीक्षक भीमा सोढ़ी, अनुदेशक संतोष यालम एवं कामेश यालम ने 19 अक्टूबर की शाम करीब चार बजे 13 वर्षीय छात्र को मिर्च का धुआं दिया और उसे कंबल से ढंक दिया। फिर डण्डे से उसकी बेदम पिटाई की। इससे छात्र बेहोश हो गया।

घटना के बाद 20 अक्टूबर को छात्र के पिता ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ आवापल्ली थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323 एवं 34 के तहत अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने पोटा केबिन परिसर में मौजूद उच्च श्रेणी शिक्षक रांजेन्द्र वैष्णव एवं भृत्य शत्रुध्न तेलम के बयान लिए। इसके अलावा दीगर बच्चों के भी बयान लिए गए। पुलिस ने मारपीट में प्रयुक्त डण्डा जप्त कर लिया है।
अब तक चार्ज नहीं लिया
बताया गया है कि पोटा केबिन में 30 सितंबर को भीमा सोढ़ी की अधीक्षक के तौर पर पदस्थापना की गई है। अभी पुराने अधीक्षक लक्ष्मैया तेलम ने प्रभार नहीं सौंपा है। जार्च देने की तैयारी चल रही थी तभी ये शर्मनाक घटना हो गई। इधर, जिला पंचायत सदस्य जानकी कोरसा ने अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग की है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।