भारत बंद से पहले नक्सलियों का तांडव, 2 यात्री बसों में की आगजनी
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पिछले कुछ दिनों से नक्सली गतिविधियां अचानक बढ़ गई है। खासकर प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद से माओवादी सक्रिय हो गए हैं और एक के बाद एक बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
ताजा मामला बीजापुर जिले का है, जहां नक्सलियों ने 2 यात्री बसों को आग के हवाले कर दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। बीजापुर SP अंजनेय वार्ष्णेय ने इस घटना की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने गुरूवार की देर शाम आवापल्ली से रायपुर जा रही रॉयल ट्रेवल्स की यात्री बस में आगजनी की। दुग्गईगुडा के नजदीक नक्सलियों ने सभी यात्रियों को उतारकर बस में आग लगा दी।
इसके कुछ देर बाद नक्सलियों ने आगजनी की एक और वारदात को अंजाम दिया है। तिम्मापुर के नजदीक माओवादियों ने कुशवाह ट्रेवल्स के यात्री बस में भी आगजनी की है।
बताया जा रहा है कि यात्री बस जगदलपुर से बासागुड़ा के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान नक्सलियों ने बीच रास्ते में बस को रोक दिया और यात्रियों को बस से उतारकर इसे फूंक डाला।
बता दें कि नक्सलियों ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है और इससे ठीक पहले बड़ी वारदातों को अंजाम देकर दशहत फैलाने की कोशिश की है।
इधर, आगजनी की घटना के बाद सड़क मार्ग पर आवागमन बाधित हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए पुलिस बल को रवाना किया गया है।
एक दिन पहले किया था सड़क जाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार की रात को नक्सलियों ने नेशनल हाईवे पर भैरमगढ़-बीजापुर के बीच बेलचर के नजदीक पेड़ गिराकर आवागमन बाधित कर दिया था।
सुकमा में भी जलाई थी गाड़ियां
बुधवार को ही नक्सलियों ने बीजापुर के पड़ोसी जिले सुकमा में भी जमकर उत्पात मचाते हुए यात्री बस समेत 4 वाहन फूंके थे। इंजरम कैंप के पास नक्सलियों ने यात्रियों को बस से उतारकर इसमें आग लगा दी थी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।