Gas Cylinder: इन लोगों को नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर, 31 दिसंबर से पहले करवा लें ये काम, नहीं तो कट जाएगा गैस कनेक्शन
Gas Cylinder: दोस्तों, किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Yojana) से लेकर जितनी भी केंद्र सरकार या राज्य सरकार की तरफ से योजनाएं चलाई जा रही है, उसमें अब ई केवाईसी (E-Kyc) को अनिवार्य कर दिया गया है।
इसी तर्ज पर घरेलू गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) धारकों के लिए भी बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसके तहत अब गैस सिलेंडर धारकों को आधार ईकेवाईसी करवाना अनिवार्य है।
भारत सरकार के तेल और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा इस प्रक्रिया को काफी तेजी से शुरू कर दिया गया है और 31 दिसंबर 2023 इसकी अंतिम तिथि रखी गई है।
बताया जा रहा है कि उपभोक्ताओं का आधार ई-केवाईसी फिंगरप्रिंट स्कैनिंग और फेस स्कैनिंग के माध्यम से किया जाएगा।
ई-केवाईसी के बिना नहीं मिलेगा सिलेंडर
केन्द्र सरकार की तरफ से साफ तौर पर कह दिया गया है कि अगर कोई व्यक्ति आधार प्रमाणिकरण नहीं करवाता है तो आने वाले समय के अंदर गैस कनेक्शन को अवैध घोषित कर दिया जाएगा।
इसलिए उपभोक्ताओं को संबंधित एजेंसियों पर जाकर आधार प्रमाणीकरण करवाना अनिवार्य हो गया है।इस फैसले के बाद अब गैस एजेंसियों में उपभोक्ताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।
दरअसल, ऐसी आशंका है कि 2016 से लेकर 2022 के बीच में बड़ी तादाद में अवैध गैस कनेक्शन सामने आए हैं। इनमें से कई मामले ऐसे हैं जिसमें दूसरे नाम का गैस कनेक्शन कोई और इस्तेमाल कर रहा है।
बता दें कि उपभोक्ताओं को सब्सिडी का लाभ देने के लिए तेल कंपनियों की तरफ से एक ई-केवाईसी की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है जिसकी अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 रखी गई है।
एजेंसियों के द्वारा लगातार उपभोक्ताओं को मैसेज और फोन कॉल के माध्यम से ई केवाईसी करवाने की रिक्वेस्ट भेजी जा रही है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।